India News (इंडिया न्यूज़), Solan News, Himachal: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक किसान की मौत के बाद उद्योग ने उसकी जमीन अपने नाम करवा ली। मृतक के बेटे की शिकायत के आधार पर न्यायालय के आदेशों के बाद मामला दर्ज किया गया है। यह मामला करीब तीन दशक पुराना है और उस समय सारा रिकॉर्ड भी ऑफलाइन होता था। बद्दी के निकट गांव तखडू माजरा तहसील बद्दी के किसान रब्बल ने एक उद्योग को अपनी करीब 5 बीघा 15 बिस्वा जमीन बेचने का एग्रीमेंट किया था। कंपनी का दावा था कि उन्हें इस मामले पर जीपीए मिली हुई थी। जीसके बाद 24 अगस्त 1998 को रब्बल की मौत हो गई।
शिकायतकर्ता देवराज पुत्र रब्बल द्वारा पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि कंपनी द्वारा फर्जी जीपीए बनाकर संबंधित जमीन अपने नाम करवा ली गई तथा यह जमीन अब करोड़ों रुपए की है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि कंपनी के कुछ अधिकारियों ने जाली दस्तावेज बनाकर एक मृत व्यक्ति को जिंदा बताकर इस जमीन को हड़प लिया। 2004 में कंपनी ने उनको जिंदा दिखाकर जमीन को अपने नाम कर लिया। उधर, डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कोर्ट के आदेश पर जमीन के विवाद और उसकी खरीद फरोख्त को लेकर मामला दर्ज हुआ है। चूंकि यह मामला तीन दशक पुराना है इसलिए इसमें हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। तीन दशक पुराना रिकॉर्ड जुटाया जाएगा और उसी के बाद अगली कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़े- बीबीएमबी में राज्य सरकार की हिस्सेदारी के मामले की अगस्त मे होगी सुनवाई, केंद्र सरकार के आग्रह का कीया विरोध
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…