होम / केंद्रीय विवि में ’’ई-रिसोर्सेज एन्ड इट्स यूटिलाइजेशन’’ पर वक्ताओं ने रखे अपने विचार

केंद्रीय विवि में ’’ई-रिसोर्सेज एन्ड इट्स यूटिलाइजेशन’’ पर वक्ताओं ने रखे अपने विचार

• LAST UPDATED : June 3, 2022

केंद्रीय विवि में ’’ई-रिसोर्सेज एन्ड इट्स यूटिलाइजेशन’’ पर वक्ताओं ने रखे अपने विचार

इंडिया न्यूज धर्मशाला (Dharamshala Himachal Pradesh)

हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय (Central university of Himachal Pradesh) में ’’ई-रिसोर्सेज एन्ड इट्स यूटिलाइजेशन’’ (E-Resources and its Utilization) पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार (one day national seminar) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता गुजरात हेल्थ साइंस लाइब्रेरी एसोसिएशन के अध्यक्ष और सूरत म्यूनिसिपल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, सूरत के लाइब्रेरियन एवं वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटीए सूरत में विजिटिंग फैकल्टी और रिसर्च सुपरवाइजर डॉ0 संजीव कुमार शर्मा थे। (Dr. Sanjeev Kumar Sharma was the President of Gujarat Health Science Library Association and Librarian of Surat Municipal Institute of Medical Education and Research, Surat and Visiting Faculty and Research Supervisor at Veer Narmad South Gujarat University, Surat) जिन्होंने विभिन्न प्रकार के ई-रिसोर्सेज एवं उनके उपयोग के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की तथा उन्होंने प्रतिभागियों की विभिन्न शंकाओं का समाधान भी किया।

यह कार्यक्रम सेंटर फॉर एस0 आर0 रंगनाथन लाइब्रेरी स्टडीज (Center for S. R. Ranganathan Library Studies) (गणित, कंप्यूटर एवं सूचना विज्ञान स्कू्ल), आचार्य रघुवीर पुस्तकालय एवं पुस्तकालय और सूचना विज्ञान विभाग (Acharya Raghuveer Library & Library & Information Science Department) के सहयोग से आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विद्याथियों, शिक्षकों, शोधाथियों के आलावा देश के अन्य प्रान्तों के प्रतिभागियों ने काफी संख्या में ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से भाग लिया। इस के आलावा इस कार्यक्रम में संयोजक डॉ0 शिवारामा राव, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ0 डिंपल पटेल, संगठन सचिव डॉ0 डी0 के0 शर्मा, संयुक्त संगठन सचिव सुदाम चरण साहू के आलावा विभिन्न विभागों के शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं गैरशेक्षणिक कर्मचारियों ने भाग लिया।

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox