India News(इंडिया न्यूज़), Spurious Drugs Case: बद्दी स्थित एक दवा कंपनी के द्वारा बड़ा घोटाला सामने आया हैं। जहां एक की महिला मैनेजर को ड्रग विभाग ने नकली दवा की सप्लाई करने के कारण उसे गिरफ्तार किया है। जिसके बाद उस दवा कंपनी में विभाग ने बड़ी कार्रवाई की और मौके पर मिली दवाओं को कब्जे में ले लिया। हालांकि अब उस आरोपी महिला मैनेजर को अदालत में पेश किया गया। जिसके बाद उसे 3 दिन के रिमांड पर भेजा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी की दवा को बद्द्दी से उत्तर प्रदेश में सप्लाई किया जा रहा था और फिर वो दवाएं नकली निकलीं। वहीं महिला मैनेजर पर अब यह आरोप है कि वो कंपनी से करीब 7,00,00,000 की नकली दवाएं दूसरे राज्यों में सप्लाई की। जिसके बाद इस जांच को आगे बढ़ाते हुए दवा विभाग की टीम ने बद्दी की संबंधित फार्मा कंपनी की मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अब इसके बाद कंपनी में तैयार दवाओं और मशीनरी को भी सीज कर दिया है। जिसके बाद आरोपी महिला मैनेजर को तीन दिन की रिमांड पर ले लिया है।
ये भी पढ़ें- Himachal: क्या चना और उड़द दाल के सस्ते होने की वजह से अब राशन डिपो में पांच से दस रुपये महंगा मिलेगा सरसों का तेल?