Staff selection commission
इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: साल 2023 की एसएससी सीजीएल (SSC CGL) परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2023 के लिए प्रस्तावित तारीखों का ऐलान कर दिया है। 13 मार्च 2023 को आयोग की की गई जानकारी के मुताबिक सीजीएल परीक्षा 2023 के लिए अधिसूचना 1 अप्रैल को जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी और आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर जाकर अपने फॅार्म को भर सकते हैं। SSC ने आवेदन की अंतिम तिथि 1 मई 2023 निर्धारित की है। वहीं, पहले चरण टियर 1 का आयोजन जून-जुलाई 2023 में किए जाने का प्रस्ताव है।
केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों, संगठनों और निकायों में न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक वाले पदों पर सीधी भर्ती का आयोजन किया जाएगा। एसएससी की तरफ से योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए हर साल सीजीएल परीक्षा आयोजित की जाती है। इन विभागों में खाली पदों की हजारों रिक्तियों पर भर्ती वाली सीजीएल परीक्षा के इस साल के आयोजन की तिथियों की घोषणा आयोग पहले एग्जाम कैलेंडर के माध्यम से की थी। इसके बाद आयोग की तरफ से फ्रेश अपडेट आज यानी 13 मार्च को साझा किया। एसएससी ने वर्ष 2022 की परीक्षा के लिए 37 हजार रिक्तियों की घोषणा की है और चयन प्रक्रिया का दूसरा चरण टियर 2 चल रहा है। वहीं, वर्ष 2021 की परीक्षा के लिए 7686 रिक्तियां के लिए आवेदन किए गए थे।
एसएससी सीजीएल (SSC CGL) परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष नहीं होनी चाहिए। हालांकि, कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 निर्धारित की गई है। वहीं, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाती है।
इसे भी पढ़े- Himachal News: हिमाचल प्रदेश में कल से शुरू होगा बजट सत्र, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…