इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: केंद्र सरकार ने देश में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं को होली का तोहफा दिया है। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभाग, निदेशालयों, आदि में खाली पड़े पदों को भरने के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की तरफ से कुल 5 हजार से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की गई है। आयोग की तरफ से जारी किए गए अधिसूचना के मुताबिक 10वीं, 12वीं और स्नातक उत्तीर्ण युवाओं के लिए केंद्र सरकार के मंत्रालयों में कुल 5369 पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जाना है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया को 6 मार्च से ही शुरू कर दिया गया है। उम्मीदवार 27 मार्च 2023 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पोस्ट फेज 11 परीक्षा 2023 के माध्यम से भरे जाने वाले पांच हजार से अधिक खाली पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले उम्मीदवार को वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर दिए गए लॅाग-इन सेक्शन में एक्टिव लिंक से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर प्राप्त हुए रजिस्ट्रेशन संख्या व पासवर्ड के माध्यम से लॅाग-इन करके उम्मीदवार अपना फार्म सबमिट कर सकता है। एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी महिला उम्मीदवारों को छोड़कर सभी को 100 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा।
केंद्र सरकार के इन विभागों में खाली है पद
एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 11 परीक्षा 2023 अधिसूचना के मुताबिक 10वीं, 12वीं, और स्नातक योग्यता वाले पदों के लिए जिन विभागों में भर्तियां होनी हैं, उनमें से कुछ निम्नलिखित विभाग हैं:-
इसे भी पढ़े- Himachal news: डिजिटल लेनदेन करते समय ध्यान रखें ये सावधानियां, चूक होने पर हो सकता है बड़ा नुकसान