होम / State Congress President Said On The Assembly : पार्टी का आदेश हुआ तो ठियोग से ही लड़ूंगा चुनाव : कुलदीप राठौर

State Congress President Said On The Assembly : पार्टी का आदेश हुआ तो ठियोग से ही लड़ूंगा चुनाव : कुलदीप राठौर

• LAST UPDATED : April 2, 2022
  • कहा- पांच सालों में ठियोग के विकास पर लगी ब्रेक

State Congress President Said On The Assembly : पार्टी का आदेश हुआ तो ठियोग से ही लड़ूंगा चुनाव : कुलदीप राठौर

इंडिया न्यूज, शिमला।
State Congress President Said On The Assembly : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने आने वाले विधानसभा चुनावों में ठियोग कुमारसेन सीट से चुनावी मैदान में उतरने का फैसला लोगों की इच्छा और पार्टी के आदेश पर छोड़ दिया है। राठौर ने कहा कि पार्टी के आदेशों के अनुसार ही वह चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि ठियोग में कांग्रेस का जनाधार पिछले चुनावों और वर्तमान समय में बिलकुल भिन्न है और ठियोग पूरे जिला शिमला में कांग्रेस सबसे मजबूत ठियोग में हुई है। वे शनिवार को वियोग में पार्टी कार्यकतार्ओं के साथ बैठक में बोल रहे थे। State Congress President Said On The Assembly

राठौर ने कहा कि पूरे प्रदेश में पिछले तीन सालों में उन्होंने गुटबाजी को खत्म करने का जो बीड़ा उठाया था, उसके काफी सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। इसका उदाहरण उपचुनावों में देखने को मिला है। उन्होंने सभी कार्यकतार्ओं में संचार भरते हुए एकता को संगठन का मूलमंत्र बताया। कुलदीप राठौर ने आम आदमी पार्टी को बिना विचारधारा और सपने दिखाने वाली पार्टी बताया। State Congress President Said On The Assembly

उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता ने तीसरे विकल्प को कभी भी अधिक तवज्जो नहीं दी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में भाजपा और कांग्रेस के बीच ही सीधा मुकाबला होगा, जिसमें कांग्रेस लोगों की पहली पसंद उभर कर सामने आएगी। भाजपा देश को धर्म, साम्प्रदायिक और ध्रुवीकरण के आधार पर देश को बांट रही है, जिसका जवाब हिमाचल की जनता कांग्रेस को सत्ता में लाकर देगी।

कुलदीप राठौर ने भाजपा सरकार पर ठियोग विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी करने और विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर ब्रेक लगाने या आरोप लगाया है। State Congress President Said On The Assembly

उन्होंने मौजूदा सरकार पर पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा ठियोग के विभिन्न विकासात्मक योजनाओं को ठंडे बस्ते में डालने का आरोप लगाया। राठौर ने शनिवार को पहले नवरात्र के अवसर पर सपरिवार प्रसिद्ध कामाक्षा देवी के नंगल देवी स्थित मंदिर में आशीर्वाद भी लिया। मंदिर में माथा टेकने के बाद राठौर ने ठियोग के विश्राम गृह में राठौर ने क्षेत्र के कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकतार्ओं के साथ विचार-विमर्श किया। State Congress President Said On The Assembly

इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कंवर नरेन्द्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस सचिव राजेन्द्र वर्मा, जिला परिषद सदस्य राजेश कंवर, नगर परिषद अध्यक्ष विवेक थापर उपाध्यक्ष रीना राय, पार्षद व शहरी अध्यक्ष अनिल ग्रोवर, ब्लाक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा, जिला सचिव रोहित वर्मा, सिद्धार्थ सूद, कमला शर्मा, चिखड़ पंचायत के प्रधान सुनील, जय प्रकाश, कीटू खाची, देवरीघाट के प्रधान जयप्रकाश खाची, निखिल सहित अन्य पंचायतीराज के नुमाइंदे व कांग्रेसजन उपस्थित रहे। State Congress President Said On The Assembly

Read More : New Online Intekal Service : जमीन की रजिस्ट्री के साथ अपने आप हो जाएगा ऑनलाइन इंतकाल

Read More : Sonia Gandhi Reached Himachal Pradesh: चुनाव से पहले सोनिया गांधी आएंगी हिमाचल, राहुल-प्रियंका भी करेंगे प्रचार

Connect With Us : Twitter Facebook 

 

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox