होम / खेल परिसर धर्मशाला में हुआ राज्य युवा उत्सव का समापन

खेल परिसर धर्मशाला में हुआ राज्य युवा उत्सव का समापन

• LAST UPDATED : December 30, 2022

खेल परिसर धर्मशाला में हुआ राज्य युवा उत्सव का समापन

  • राज्य से आये 500 फनकारों ने बिखेरे कला के विभिन्न रंग

इंडिया न्यूज, धर्मशाला (Dharamshala-Himachal Pradesh)

जिला काँगड़ा के धर्मशाला खेल परिसर (sport Complex) में 28 दिसंबर से आयोजित तीन दिवसीय 38वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव (youth festival) का समापन शुक्रवार को हुआ। राज्य स्तरीय युवा उत्सव के दौरान प्रदेश भर से आये करीब 500 प्रतिभागियों (participants) ने हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत (cultural heritage) की अनूठी प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। इस तीन दिवसीय युवा उत्सव के दौरान प्रदेशभर से आए युवाओं ने 11 प्रतियोगिताओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया।

खेल परिसर धर्मशाला में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव के समापन के मौके पर शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक केवल सिंह पठानिया (kewal singh pathania) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए विजेताओं को पुरस्कारों से नवाजा।

प्रतियोगिता के विजेता युवा कर्नाटका (Karnataka) में होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव (national youth festival) में भाग लेने के लिए जाएंगे। इस मौके पर केवल सिंह पठानिया ने युवा उत्सव के प्रतिभागियों को आगामी प्रतियोगिता में भी बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि हिमाचल समृद्ध संस्कृति (high culture) का वाहक है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेशभर के सैकड़ों युवाओं की शिरकत करने से पता चलता है कि हमारे युवा अपनी संस्कृति को सहेजने में रुचि रखते हैं।

उन्होंने कहा कि आधुनिकता के युग में अपनी संस्कृति को सहेजना हर युवा (youth) का कर्तव्य (duty) है। उन्होंने विजेता रहे प्रतिभागियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि युवाओं और कलाकारों के उत्थान के लिए यह सरकार प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में नौ विधायक राष्ट्रीय स्तर पर खेले हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार खिलाड़ियों और कलाकारों के लिए हर संभव व्यवस्था करेगी, जिससे उन्हें अपने कौशल को निखारने में सहयोग मिलेगा।

युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के तत्वाधान में आयोजित किए गए राज्य स्तरीय युवा उत्सव में हिमाचली संस्कृति की सुंदर तस्वीर देखने को मिली।

युवा उत्सव में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित युवाओं ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ लोकगीतों और लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।

यह रहे विजेता

तीन दिनों तक चले राज्य युवा उत्सव में प्रदेश के लगभग 500 युवा कलाकारों ने अपनी विधाओं का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विजेता कलाकारों को मुख्यातिथि ने पुरस्कृत किया।

लोक नृत्य प्रतिस्पर्धा:-

प्रथम स्थान पर जिला बिलासपुर,
द्वितीय स्थान पर जिला कांगड़ा और
तृतीय स्थान जिला चम्बा की टीमें रहीं।

एकांकी (वन एक्ट प्ले):-

प्रथम स्थान पर सिरमौर,
दूसरे स्थान पर कांगड़ा और
तीसरे स्थान पर शिमला और बिलासपुर के दल रहे।

लोक गीत प्रतिस्पर्धा:-

कुल्लू जिला ने प्रथम स्थान,
वहीं चम्बा ने दूसरा और
हमीरपुर जिला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

पारंपरिक-लोक वाद्य यंत्र प्रतिस्पर्धा:-

पहले स्थान पर सिरमौर,
दूसरे स्थान पर चम्बा और
तीसरे स्थान पर ऊना रहे।

शास्त्रीय गायन प्रतिस्पर्धा:-

पहले स्थान पर सिरमौर जिला,
दूसरे स्थान पर शिमला और
तीसरे स्थान पर चम्बा जिला रहा।

हारमोनियम वादन:-

पहले स्थान पर हमीरपुर,
दूसरे स्थान पर ऊना और
तीसरे स्थान पर बिलासपुर रहे।

सितार वादन:-

प्रथम स्थान पर कांगड़ा,
दूसरे पर चम्बा और
तीसरे पर जिला मण्डी के कलाकार रहे।

तबला वादन:-

प्रथम कुल्लू,
दूसरे पर सोलन और
तीसरे पर चम्बा ने तीसरा स्थान प्राप्त किय रहा।

बांसुरी वादन:-

पहले स्थान पर चम्बा,
दूसरे स्थान पर शिमला और
तीसरे स्थान पर ऊना रहा।

कत्थक नृत्य:-

पहले स्थान पर जिला सोलन,
दूसरे स्थान पर जिला हमीरपुर
और तीसरे स्थान पर जिला बिलासपुर रहे।

वाग्मिता (आशु भाषण):-

पहले स्थान पर सिरमौर के अजय शर्मा,
दूसरे व तीसरे स्थान पर कांगड़ा जिला के अमन और नितिश कुमार रहे।

निर्णायक मंडल में रहीं प्रदेश की प्रतिष्ठित हस्तियां

राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग ले रहे प्रतिभागियों की कला को परखने के लिए प्रदेश के प्रतिष्ठित हस्तियां निर्णायक मंडल में शामिल रहीं, जिनमें पद्मश्री विद्यानन्द सरैक, करनैल राणा, अच्छर सिंह परमार, संजय सूद, डॉ. भूपेंद्र शर्मा, कुलदीप गुलेरिया, यादविंदर शर्मा, प्रो. सुरेश शर्मा, सतीश पुजारी, डॉ. निर्मल सिंह, डॉ. राजीव शर्मा, डॉ. टेक चन्द और विशाल ठाकुर ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

यह रहे उपस्थित

कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक युवा एवं खेल विभाग माकहन दत्त, कांग्रेस ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष सुरजीत राणा, अजय बबली, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी एन.पी गुलेरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व प्रदेश भर से आए युवा कलाकार उपस्थित रहे।

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox