इंडिया न्यूज़, चंबा
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड (welfare board) व श्रम और रोजगार विभाग चंबा (Labor and Employment Department Chamba) के सौजन्य से वीरवार को अटल चैक तीसा में कार्यक्रम (Events in Atal Check Teesa) आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष
(deputy speaker of assembly) डॉ0 हंसराज ने बतौर मुख्य अतिथि (Vidhan Sabha Deputy Speaker Dr. Hansraj)शिरकत की। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी महिला या पुरुष एक वर्ष में 90 दिन तक अगर निजी निर्माण कार्य, मनरेगा या सरकार अथवा पंचायत की ओर से निर्माण के कार्यों में शामिल है तो वे कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होने कहा कि पंजीकृत कामगारों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं (welfare schemes) चलाई गई हैं। जिसमें शादी हेतु वित्तीय सहायता, चिकित्सा (medical) शिक्षा,विकलांगता पेंशन (disability pension) अंतिम संस्कार हेतु सहायता, बेटी जन्म उपहार योजना व अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल है।
उन्होने कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए श्रम अधिकारी अथवा श्रम निरीक्षक के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में महिला स्वयं सहायता समूह बनाकर अपनी आर्थिकी को अधिक सुदृढ़ करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई इस मुहिम को अंजाम देने के लिए विधानसभा क्षेत्र चुराह में उपयुक्त कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रम व रोजगार विभाग चंबा व खंड विकास अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों को यह निर्देश जारी किये है कि ग्रामीण क्षेत्रों में घर द्वार जाकर उन सभी कामगारों को चिन्हित करना सुनिश्चित बनाएं जो सन्निर्माण कार्य ,भवनों, सड़क मार्ग एवं अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्र में कार्यरत है, ताकि वे सभी सरकार द्वारा चलाई गई उक्त योजनाओं का भरपूर लाभ उठा सकें।
हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड चंबा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत तीसा और भंजराडू के 66 पात्र लाभार्थियों को विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें 65 पात्र लाभार्थियों को इंडक्शन चूल्हा (induction stove) और एक सोलर लैंप (solar lamp) वितरित किए गए।उन्होने इस दौरान सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की निर्माण कार्य में कार्यरत समस्त कामगारों और उनके परिजनों को कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने के कार्य की सराहना भी की।कार्यक्रम में इंस्पेक्टर श्रम विभाग चंबा ऋषभ चैधरी (Inspector Labor Department Chamba Rishabh Chaudhary) ने विधानसभा उपाध्यक्ष को शाल व टोपी पहना कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर एससी मोर्चा अध्यक्ष गोविंद सिंह (Sasi Morcha President Govind Singh) विभिन्न पंचायतों से आए प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के व्यापक विस्तार पर दिया जा रहा बल – सरवीन चैधरी
ये भी पढ़ें: कांगड़ा के परौर मेला ग्राउंड में 26 अप्रैल को रोजगार मेले का होगा आयोजन
इसे भी पढ़ें: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पंचरुखी में स्वास्थ्य मेला आयोजित
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…