होम / Tourist in himachal: हिमाचल में पर्यटकों का उमड़ा हुजूम, सोलंगनाला-धुंधी से अटल टनल तक लगा रहा जाम

Tourist in himachal: हिमाचल में पर्यटकों का उमड़ा हुजूम, सोलंगनाला-धुंधी से अटल टनल तक लगा रहा जाम

• LAST UPDATED : April 9, 2023

Tourist in himachal: हिमाचल प्रदेश पर्यटन स्थलों के लिए पूरे देश में विख्यात है। देश-विदेश से लोग यहां घूमने आते हैं। वहीं वीकेंड के मौके पर प्रदेश के प्रमुख पर्यटक स्थलों पर बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे। शनिवार को दोपहर में ही कार्ट रोड की पार्किंग पैक हो गई। शहर के होटलों में 90 फीसदी कमरे बुक हो गए हैं। प्रदेश में सैलानियों के आने से पर्यटन करोबारी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। हालांकि पर्यटक वाहनों की भीड़ बढ़ने से शहर में ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे स्थानीय लोगों और सैलानियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में शुक्रवार के बाद से पर्यटक वाहनों की आवाजाही जारी है।

  • हिमाचल प्रदेश में वीकेंड के मौके पर भारी संख्या में आ रहे है सैलानी
  • प्रदेश में कुछ इलाकों में लगा रहा जाम
  • जाम लगने से सैलानियों और स्थानीय लोगों को हो रही है परेशानी
  • शिमला में 90 फीसदी होटलों के कमरे हुए बुक

वाहनों को आईएसबीटी बाईपास पर किया गया डायवर्ट

प्रदेश में सुबह से ही पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से पर्यटक वाहनों के जरिए के वाहन शिमला पहुंचने शुरू हो गए। टुटीकंडी क्रॅासिंग से विक्ट्री टनल की तरफ वाहनों की भीड़ बढ़ने लगी, जिसके बाद पुलिस ने वाहनों को आईएसबीटी बाईपास पर डायवर्ट कर दिया। पर्यटक वाहन खलीनी होते हुए लिफ्ट पर पहुंचे। लिफ्ट की बहुमंजिला पार्किंग, नगर निगम की मैट्रोपोल पार्किंग और पर्यटन विकास निगम की होलीडे होम पार्किंग पैक होने के बाद पर्यटक वाहन सड़क किनारे के खड़े हो गए, जिससे जाम लग गया। शनिवार को शिमला के अलावा कुफरी और नारकंडा में भी सैलानियों की भारी भीड़ रही।

शिमला में रात में भी लगा रहा जाम

हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों के आने से कई हिस्सों में जाम लगा रहा। शिमला में रात 9:00 बजे भी विक्ट्री टनल से लक्कड़ बाजार बस स्टैंड से संजौली तक ट्रैफिक जाम लगा रहा। प्रदेश में सैंकड़ों पर्यटक वाहन और बसें जाम में फंसी रहीं। वाहनों की भारी भीड़ के चलते पुलिस को यातायात को बहाल करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

इसे भी पढ़े- Himachal pradesh: हिमाचल प्रदेश में हुए आईएएस और एचएएस अधिकारियों के तबादले, जानिए अधिकारियों के नाम

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox