होम / Traffic Park: प्रदेश के पहले ट्रैफिक पार्क का होगा निमार्ण, चार ड्राइविंग ट्रेनिंग ट्रैक की भी होगी रचना

Traffic Park: प्रदेश के पहले ट्रैफिक पार्क का होगा निमार्ण, चार ड्राइविंग ट्रेनिंग ट्रैक की भी होगी रचना

• LAST UPDATED : September 24, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Traffic Park, Himachal: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की गृह विधानसभा हरोली में जिलावासियों के नाम बड़ी सुविधा जुड़ने जा रही है। हरोली रामपुर पुल के नजदीक यातायात नियमों की जानकारी देने, गाड़ियों के लाइसेंस बनाने और उनकी जांच के लिए सेंसर युक्त ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रेनिंग ट्रैक बनाया जाएगा। प्रदेश का पहला ट्रैफिक पार्क भी यहीं बनाया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने करीब 40 कनाल भूमि का चयन कर लिया है। ट्रैफिक पार्क करीब 12 कनाल भूमि पर बनेगा।

कुशल वाहन चालक ही होंगे उत्तीर्ण

यहां पर बच्चे, बुजुर्ग, महिला और पुरुष सेहत लाभ के साथ-साथ यातायात नियमों की जानकारी ले पाएंगे। लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया भी इसी ट्रैक पर देखने को मिलेगी। अत्यधुनिक ट्रैक पर सेंसरयुक्त प्रक्रिया से कुशल वाहन चालक ही उत्तीर्ण होंगे। कुछ महीनों में ड्राइविंग ट्रैक का निर्माण कर लिया जाएगा। बीते दिनों एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर, लोक निर्माण विभाग, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, राजस्व अधिकारी भूमि का निरीक्षण कर चुके हैं। 70 लाख रुपये जारी ड्राइविंग ट्रेनिंग ट्रैक और ट्रैफिक पार्क के लिए उपमुख्यमंत्री की ओर से लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के नाम 70 लाख रुपये की राशि जारी हो गई है। यहां प्रारंभिक चरण में ट्रैफिक पार्क निर्माण करना प्रस्तावित है।

मानवीय हस्तक्षेप का होगा अंत 

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेश कौशल ने बताया कि बहुउद्देशीय ड्राइविंग ट्रेनिंग ट्रैक बनने के बाद वाहनों की जांच से लेकर लाइसेंस बनाने तक मानवीय हस्तक्षेप लगभग खत्म होगा। ट्रैक का कंप्यूटीकृत सिस्टम एवं सेंसर युक्त उपकरण, मशीनें वाहनों के प्रदूषण, लाइफ जैसी औपचारिकताओं को स्वत: जांच करेगी। इसके अलावा इसी ट्रैक पर ऑनलाइन कैमरे, सैंसर सिस्टम लाइसेंस की प्रक्रिया को भी पुख्ता बनाएगा। ट्रैक से वाहन चालकों को समय-समय पर वाहनों में आने वाले बदलाव को लेकर भी प्रशिक्षित किया जाएगा। इसे लेकर अभी डिजाइन बनाने की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि नालागढ़ में भी ऐसा ड्राइविंग ट्रैक है जो निर्माणाधीन है।

ड्राइविंग ट्रेनिंग ट्रैक और पार्क के लिए चिह्नित भूमि का निरीक्षण किया है। उम्मीद है जल्द ही काम पूरा हो सकेगा।-बलदेव सिंह, अधिशासी अभियंता, लोनिवि, ऊना।

यह भी पढ़े- Aamir Khan For Himachal: हिमाचल की आपदा में मदद कर आमीर ख़ान ने उठाया बड़ा कदम, सीएम ने किया खुलासा

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox