होम / Trains Cancelled: वंदे भारत के साथ ऊना आने वाली 5 ट्रेंने हुई रद्द, 28 से 30 अगस्त तक रहेंगी बंद

Trains Cancelled: वंदे भारत के साथ ऊना आने वाली 5 ट्रेंने हुई रद्द, 28 से 30 अगस्त तक रहेंगी बंद

• LAST UPDATED : August 25, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Trains Canceled, Himachal: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में दौलतपुर चौक, अंब-अंदौरा और ऊना रेलवे स्टेशन से रेल सफर का लाभ लेने वाले यात्रियों के लिए निराशाजनक खबर है। 28 से 30 अगस्त के बीच जिले के रेलवे स्टेशन से आवागमन करने वाली वंदे भारत सहित पांच ट्रेनें तीन दिन रद्द रहेंगी। ट्रेनों को कीरतपुर साहिब रेलवे स्टेशन में ट्रैक सुधारीकरण एवं आधुनिकीकरण कार्य के चलते रद्द रखा जाएगा। हालांकि वंदे भारत 28 और 30 अगस्त दो दिन ऊना एवं अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन तक नहीं आएगी। ट्रेन दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच इन तिथियों में आवागमन करेगी। वंदे भारत की 29 अगस्त के दिन ऊना आने की संभावना है। फिलहाल ट्रेनों के रद्द रहने के चलते यात्रियों को यात्रा संबंधित परेशानियां झेलनी पड़ेंगी।

शार्ट टर्मिनेशन की अधिसूचना जारी

हालांकि दौलतपुर चौक, अंब-अंदौरा तथा ऊना रेलवे स्टेशन पर आने वाली हिमाचल एक्सप्रेस, साबरमती, जनशताब्दी ट्रेनों से दिल्ली, जयपुर आदि जाने का सफर यात्रियों को मिलता रहेगा। रद्द की गई ट्रेनों को रोपड़, भरतगढ़ और चंडीगढ़ से आगामी स्टेशन तक चलाया जाएगा। रेलवे बोर्ड की ओर से जिले में आने वाली वंदे भारत सहित सहारनपुर, नांदेड़ साहिब, अंबाला-ऊना, अंब-अंदौरा ट्रेनों के रद्द, शार्ट टर्मिनेशन की अधिसूचना जारी की गई है। इसके अलावा 25 अगस्त से इन ट्रेनों को किरतपुर साहिब की बजाए भरतगढ़ व आनंदपुर साहिब में वैकल्पिक स्टापेज दिए गए हैं। बता दें कि इससे पूर्व नौ एवं दस जुलाई की बारिश के चलते प्रभावित हुए ट्रेक तथा नंगल में ट्रेक आधुनिकीकरण को लेकर भी 20 दिन तक रद्द होने सहित ट्रेनें डांवाडोल रहीं। अब फिर यात्रियों को किरतपुर में चलने वाले ट्रेक विस्तारीकरण कार्य के चलते परेशानी झेलनी पड़ेगी। ट्रेनों का 28 से 30 अगस्त तक वंदे भारत सहित अन्य ट्रेनें चंडीगढ़, रोपड़ व भरतगढ़ के आगे नहीं चल पाएंगी।

 ट्रेनों का रद्दीकरण, शार्ट टर्मिनेशन कुछ इस प्रकार होगा

रेलवे बोर्ड के अधिकारियों की माने तो अंबाला दौलतपुर चौक के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 30-31 अगस्त को आना जाना रद्द रहेगा। इसके अलावा शार्ट टर्मिनेशन में अंबाला से अंब-अंदौरा तक आवागमन करने वाली ट्रेन 28 से 30 अगस्त तक अंब-अंदौरा एवं भरतगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच रद्द रहेंगी। इसी प्रकार ऊना-सहारनपुर ट्रेन भी 28-30 अगस्त तक भरतगढ़ के बीच रद्द होगी। वंदे भारत 28 और 30 अगस्त के बीच दो दिन ऊना न आकर चंडीगढ़ से दिल्ली के बीच चलेगी। इसके अलावा साप्ताहिक अंब-अंदौरा तक आने वाली नांदेड़ साहिब 29 अगस्त को रोपड़ स्टेशन तक ही आएगी। रोपड़ और ऊना के बीच ट्रेन शार्ट टर्मिनेट की गई है। साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन 28 और 30 दो दिन अपने निर्धारित समय से करीब दो घंटे 10 मिनट की देरी से शाम 4:35 बजे दौलतपुर रेलवे स्टेशन से चलेगी।

28 से 30 अगस्त तक कई ट्रेंने रद्द

किरतपुर साहिब रेलवे स्टेशन पर ट्रैक विस्तारीकरण तथा आधुनिकीकरण कार्य के तहत 28 से 30 अगस्त तक वंदे भारत सहित अन्य पांच ट्रेनें रद्द एवं शार्ट टर्मिनेट की गईं हैं। वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच ही चलेगी।-रोहदाश सिंह, अधीक्षक रेलवे स्टेशन, ऊना

ये भी पढ़े-

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox