होम / Truck driver strike: हिमाचल में पुलिस के पहरे पर कई पंप, पेट्रोल और डी़ल भरवानें के लिए वाहनों की लग रही लंबी कतार

Truck driver strike: हिमाचल में पुलिस के पहरे पर कई पंप, पेट्रोल और डी़ल भरवानें के लिए वाहनों की लग रही लंबी कतार

• LAST UPDATED : January 2, 2024

India News ( इंडिया न्यूज ) Truck driver strike: मोटर वाहन अधिनियम में किए गए संशोधन के खिलाफ हीमाचल में लगातार दूसरे दिन भी ट्रक ऑपरेटर हड़ताल पर हैं। लगातार दो दिन 30 हजार ट्रकों के पहिये थमने से पेट्रोल और डीजल की कमी देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां पेट्रोल पंप पर तेल खत्म हो चुका है, वहीं दूसरी तरफ बिलासपुर के सभी पेट्रोल पंप पर मंगलवार सुबह से ही गाड़ियों की लंबी कतारे लगी हुई है। जिन पंपो पर अधिक भीड़ है उस जगह शांति वयवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। वहीं कुछ पंपों पर बाहर रस्सी बांधकर उन्हें बंद कर दिया गया है।

करीब तीन दिनों से नही हुई है तेल की आपूर्ति

जानकारी के मुताबिक पिछले तीन दिनों से पंप पर तेल की आपूर्ति नही की गई है। अब केवल एक से दो दिन का ही पेट्रोल बाकि है। अगर ट्रक चालकों का प्रदर्शन ऐसा ही चलता रहा तो हिमाचल की अवाम को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस प्रदर्शन से परिवहन निगम की बसों पर बी दबाव है। गांव वाले इलाकों में लोगों को सफर करने के साथ स्कूली बच्चों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं इससे शाम में भी दिक्कत हो सकती है, कियोंकि सभी ट्रकों को खड़ा कर दिया गया है।

सोलन पर दिया जा रहा सिर्फ 200 रूपये का तेल

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कमी के कारण वाहन चालकों को सिर्फ 200 रूपये का ही तेल दिया जा रहा है। सुबह से ही सोलन के सभी पेट्रोल पंप पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है। अभी तक कुछ पेट्रोल पंप खाली हो गए हैं, वहीं शाम तक 70 प्रतिशत पेट्रोंल पंप के खाली होने की संभावना है।

Also Read: RBI: आरबीआई ने जारी किए आंकड़े, अबतक 9330 करोड़ रुपये के…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox