India News ( इंडिया न्यूज ) Truck driver strike: मोटर वाहन अधिनियम में किए गए संशोधन के खिलाफ हीमाचल में लगातार दूसरे दिन भी ट्रक ऑपरेटर हड़ताल पर हैं। लगातार दो दिन 30 हजार ट्रकों के पहिये थमने से पेट्रोल और डीजल की कमी देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां पेट्रोल पंप पर तेल खत्म हो चुका है, वहीं दूसरी तरफ बिलासपुर के सभी पेट्रोल पंप पर मंगलवार सुबह से ही गाड़ियों की लंबी कतारे लगी हुई है। जिन पंपो पर अधिक भीड़ है उस जगह शांति वयवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। वहीं कुछ पंपों पर बाहर रस्सी बांधकर उन्हें बंद कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक पिछले तीन दिनों से पंप पर तेल की आपूर्ति नही की गई है। अब केवल एक से दो दिन का ही पेट्रोल बाकि है। अगर ट्रक चालकों का प्रदर्शन ऐसा ही चलता रहा तो हिमाचल की अवाम को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस प्रदर्शन से परिवहन निगम की बसों पर बी दबाव है। गांव वाले इलाकों में लोगों को सफर करने के साथ स्कूली बच्चों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं इससे शाम में भी दिक्कत हो सकती है, कियोंकि सभी ट्रकों को खड़ा कर दिया गया है।
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कमी के कारण वाहन चालकों को सिर्फ 200 रूपये का ही तेल दिया जा रहा है। सुबह से ही सोलन के सभी पेट्रोल पंप पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है। अभी तक कुछ पेट्रोल पंप खाली हो गए हैं, वहीं शाम तक 70 प्रतिशत पेट्रोंल पंप के खाली होने की संभावना है।
Also Read: RBI: आरबीआई ने जारी किए आंकड़े, अबतक 9330 करोड़ रुपये के…