होम / Tunnel Collapsed: शिमला में निर्माणाधीन टनल हुआ ध्वस्त, मची भगदड़

Tunnel Collapsed: शिमला में निर्माणाधीन टनल हुआ ध्वस्त, मची भगदड़

• LAST UPDATED : August 13, 2024

India News HP (इंडिया न्यूज़), Tunnel Collapsed: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में निर्माणाधीन टनल गिरने से भारी अफरातफरी मच गई। यह हादसा मंगलवार की सुबह हुआ, जब भारी बारिश के कारण टनल भरभराकर गिर पड़ी। जानकारी के अनुसार इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि टनल के पोर्टल पर काम चल रहा था, लेकिन राहत की बात यह है कि किसी मजदूर की जान को कोई हानि नहीं पहुंची पर इस घटना से इलाके में जरूर सनसनी फैल गई है। जांच में ये बात सामने आई कि सोमवार को ही टनल के पोर्टल पर कुछ पत्थर और मिट्टी गिरने लगी थी।

Read More: Himachal Rain: हिमाचल प्रदेश में आपदाओं का कहर, 197 सड़कें हुई बंद, पानी को तरसे लोग

इलाके में मची अफरा-तफरी

सोमवार को ही मजदूरों के साथ-साथ मशीनों को भी सुरक्षित निकाल लिया गया था और स्थल पर बाकियों को भी सतर्क कर दिया गया था। भारी बारिश के कारण टनल के पोर्टल पर लैंडस्लाइड होने की संभावना जताई गई है, जिससे ये हादसा हुआ। दूसरी तरफ भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भी आगामी दिनों में खराब मौसम की चेतावनी जारी की है। इस हादसे के बाद प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए हैं और किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। स्थानीय लोग और प्रशासन सतर्क हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

Read More: Himachal Weather: ऊना में भारी बारिश का कहर जारी, 3 मासूमों का मिला शव

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox