इंडिया न्यूज, Himachal Pradesh: बिलासपुर जिला मुख्यालय पर सिनेमा कॉलोनी में रविवार की दोपहर बीतने के बाद अचानक दो मंजिला मकान गिर गया। लेकिन राहत की खबर है कि वक्त यह हादसा हुआ उस समय मकान में कोई भी शख्स मौजूद नहीं था जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
हादसे के दौरान मकान में रखा सारा घरेलू सामान मलबे के नीचे दब गया है। पीड़ित परिवार को इस हादसे से लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं, मकान गिरने से साथ वाला मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ हैं।
जानकारी के अनुसार, मकान के साथ एक अन्य मकान के भीतर खुदाई का काम चल रहा था जिसके बाद अचानक ही यह मकान गिर गया। साथ वाले मकान में रह रहे मोहित ने बताया कि मकान के गिरने से कुछ समय पहले वह अपने कमरे में आराम कर रहा था। लेकिन तभी अचानक कुछ टूटने की आवाजें आई, जैसे ही मकान के बाहर आकर देखा तो देखते ही देखते पूरा मकान मिट्टी हो गया। इस घटना में पीड़ित परिवार का लाखों को नुकसान हुआ है।