India News (इंडिया न्यूज़),UK Girl Virtually Gangrape In Metaverse Game: ब्रिटेन में रेप से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। क्या हैं पूरा मामला चलितें जानते है। दरअसल यह पूरा मामला Virtually Gangrape से जुड़ा हुआ है। ब्रिटेन में 16 साल की लड़की गैम खेल रही थी। गैम का नाम है Metaverse Game। जोकि ब्रिटेन का चर्चित गैम है। इसे ऑनलाइन माध्यम से खेला जाता है। लड़की भी इसी गैम में बिजी थी। अचानक गैम में मौजूद ऑलनाइन प्लेयर्स उस पर हमला कर देते है। जिसका प्रभाव लड़की के शरीर में रियल पड़ता है। मानों ऑनलाइन नहीं बल्कि लड़की के साथ फिजिकल टच किया गया हो। और अचानक प्लेयर लड़की के साथ गैंगरेप करने लग जाते है। ये सभी वारदातें लड़की के साथ गैम के माध्यम ही की गई थी। कहा जा रहा लड़की के साथ जो भी लड़के ऑनलाइन खेल रहे थे। उन्होंने जानबूझ कर ऐसा किया है। अब तक आपको मामले के बारे में समझ आ गया होगा।
बता दे कि मेटावर्स गैम ब्रिटिश में चर्चित गैमों में से एक हैं। यह गैम इमर्सिव, इंटरकनेक्टेड, इंटरैक्टिव नेटवर्क और वर्चुअल स्पेस को जोड़ती है। इस गैम के जरिए आप उपयोगकर्ता प्रतिस्पर्धी माहौल में बातचीत भी कर सकते है। अधिक उपयोगकर्ताओं और गेमिंग कंपनियों के मेटावर्स में शामिल होने से उद्योग का तेजी से विस्तार तो हुआ ही हैं लेकिन अब इस गैम के साइड इफेक्ट भी सामने आ रहे है। यानी की यह गैम लोगों के लिए सेफ नहीं है। खासकर लड़कियों के लिए। इसलिए आप सभी भी Virtually Games से सावधान रहें।
पीड़ित लड़की ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि मेटावर्स में अन्य यूजर्स ने उसके साथ यौन शोषण और सामूहिक रेप किया। ऐसे में ब्रिटिश अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित को भले ही शारीरिक नुकसान नहीं हुआ हैं,लेकिन भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक प्रभाव लकड़ी पर जरूर पड़ा है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।
फिलहाल इस मामले में ब्रिटिश पुलिस की जांच पड़ताल जारी है। यूके के गृह सचिव जेम्स क्लेवरली ने जांच को लेकर कहा है कि यह मामला गंभीरता का विषय है। इस पर ग़ौर दिया जाएगा।
Read Also: Haryana News: गुरुग्राम के एक घर में घुसा तेंदुआ, वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची; देखें…