India News (इंडिया न्यूज़), Breaking Una, Himachal: ऊना की हरोली पुलिस ने गत रोज पहले 3 नशा तस्करों पंडोगा में 6 ग्राम चिट्टे के साथ पकडा था, जिनको पुलिस ने अदालत में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया था और पूछताछ में आरोपीयों ने अमृतसर के एक नशा तस्कर के नाम का खुलासा किया था, जो हिमाचल मे कई जगह नशा वेचने का काम करता है। अभी तक की जांच मे पाया गया कि उक्त आरोपी कुल्लू पुलिस के पास भी एक महीना पहले एक चिट्टे के केस मे गिरफ्तार हो चुका है। हरोली पुलिस ने आरोपी की धड़कन के लिए रातोरात एक टीम गठित कर पंजाब के अमृतसर को रवाना की। परतु आरोपी का नेटवर्क पुलिस से तेज निकला है जो घटना के बाद अपनी रिहायश से भाग चुका है । पुलिस ने अमृतसर मे आरोपी के घर पर अचानक दविश दी परतु आरोपी पहले ही कहीं भाग चुका था। अभी तक की जानाकारी के मुताविक आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस हर पहलु से आरोपी का सुराग लगाने मे जुटी है।
वहीं थाना प्रभारी सुनील साख्यान ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफतार कर लिया जायेगा। उधर, उप-पुलिस अधीक्षक हरोली मोहन रावत ने बताया कि हरोली पुलिस ने चिट्टा तस्करों के खिलाफ कड़ा रूख अपनाया हुआ है और किसी भी सूरत मे आरोपी को वक्शा नहीं जायेगा।
ये भी पढ़े- Kartik Month 2023: शरद पूर्णिमा की समाप्ति के साथ आज होगा…