होम / Himachal Pradesh Aadhar Update: आधार कार्ड में  5 और 15 साल के बच्चों का अपडेट और मोबाइल नंबर लिंक  करना 14 जून तक रहेंगा निशुल्क

Himachal Pradesh Aadhar Update: आधार कार्ड में  5 और 15 साल के बच्चों का अपडेट और मोबाइल नंबर लिंक  करना 14 जून तक रहेंगा निशुल्क

• LAST UPDATED : March 28, 2023

Himachal Pradesh Aadhar Update: शिमला में   उपायुक्त आदित्य नेगी ने जिलावासी 5 और 15 साल की आयु पूर्ण करने वाले बच्चों का आधार कार्ड अवश्य अपडेट कराने के लिए कहा। ताकि आगे चलकर बच्चों को आधार कार्ड से संबंधित किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। उपायुक्त आदित्य नेगी ने मंगलवार को शिमला में  जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक कर रहे थे । उन्होंने कहा कि 5 और 15 वर्ष की आयु पूरा करने के बाद बच्चों का आधार यदि अपडेट न हो तो 7 और 17 वर्ष की आयु पर आधार निलंबित हो जाता है। इसलिए समय रहते सभी अभिभावक अपने बच्चों का आधार अपडेट अवश्य करवाएं।

अपने मोबाइल नंबर से अधार कार्ड को जोड़े

उन्होंने इस मौके पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग आधार के साथ अपने मोबाइल नंबर को जोड़ना भी सुनिश्चित करें ताकि वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) को लेकर किसी प्रकार की समस्या पेश न आए। मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने पर लोग स्वंय घर पर ही आधार कार्ड डाउनलोड करने जैसी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। बैठक में नए आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने के लिए नए केंद्रों की आवश्यकता पर चर्चा की गई। आधार कार्ड पर लोगों को जागरूक करने के लिए योजना बनाने पर विचार विमर्श किया गया।

14 जून तक लोग मिशुल्क कर सकते है अपडेट

उपायुक्त ने आंगनबाड़ी आने वाले छात्रों के आधार नंबर बनाने को लेकर भी उचित दिशा निर्देश जारी करने की बात कही। यूआईडीएआई के अधिकारियों ने बैठक में जानकारी दी कि 14 जून तक लोग पीओआई (प्रूफ ऑफ आईडेंटिटी) और पीओओ (प्रूफ ऑफ एड्रेस) निशुल्क अपडेट कर सकते हैं। इसके पश्चात ऑफलाइन आधार केंद्रों में जाकर इसको अपडेट किया जा सकेगा। इसके अलावा उपायुक्त ने बैठक में विभिन्न संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी जारी किए। अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे।

ये भी पढ़े- Himachal pradesh: प्रदेश की सबसे युवा जिला परिषद अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox