Vikramaditya Singh: हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री और खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नौकरियों में खिलाड़ियों को आरक्षण देने की बात कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में तीन प्रतिशत से बढ़ाकर पांच प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का प्रावाधान किया जाएगा। एक बातचीत में मंत्री ने कहा कि मैं मानता हूं कि हिमाचल का खेला ढांचा पड़ोसी राज्यों हरियाणा व पंजाब की तुलना में मजबूत नहीं है। सरकार इस दिशा में काम कर रही है।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि प्रदेश में रिक्त पड़े खेल प्रशिक्षकों के पदों को भरने का काम जल्द किया जाएगा। इसी के तहत प्रदेश में इस वर्ष सितंबर या अक्तूबर में ग्रामीण ओलंपिक खेल आयोजित किया जाएगा। इसमें क्रिकेट के अलावा सभी खेलों को शामिल किया गया है। प्रदेश में युवाओं के लिए यह सबसे बड़ा टूर्नामेंट होगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर वर्ष खेल के आयोजन के लिए खेल कैलेंडर बनाया जाएगा। वहीं प्रदेश में नशे के खिलाफ शीघ्र की सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी। प्रदेश के जो युवा नशे की लत का शिकार हो गए हैं उन्हें खेल के माध्यम से सही दिशा प्रदान करने का काम प्रदेश सरकार की तरफ से किया जाएगा।
इसे भी पढ़े- Jairam Thakur: जयराम सीएम पर कसा तंज, बोले- गोबर खेत में मत डालना सुक्खू भाई आएंगे खरीदने