होम / Weather hits Tourism Business: हिमाचल का पर्यटन कारोबार हुआ ठप, 15 अगस्त को 80 प्रतिशत बुक रहने वाले होटल खाली, हाईवे बंद होने के कारण बुकिंग रद्द

Weather hits Tourism Business: हिमाचल का पर्यटन कारोबार हुआ ठप, 15 अगस्त को 80 प्रतिशत बुक रहने वाले होटल खाली, हाईवे बंद होने के कारण बुकिंग रद्द

• LAST UPDATED : August 13, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Weather hits Tourism Business, Himachal: वीकेंड के साथ 15 अगस्त की छुटि्टयों के बावजूद मौसम की मार से हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार पूरी तरह ठप है। शिमला, कसौली, चायल, धर्मशाला और मनाली के लिए सड़क संपर्क प्रभावित होने से सैलानी नहीं आ पा रहे। बरसात के बावजूद 15 अगस्त को सैलानी हिमाचल के पर्यटन स्थलों का रुख करते हैं, लेकिन इस बार होटलों के कमरे खाली हैं। बीते साल 15 अगस्त को शिमला के होटलों में 80 फीसदी कमरे बुक थे, लेकिन इस बार मौसम की मार पर्यटन कारोबारियों पर भारी पड़ने लगी है। भारी बारिश के कारण सड़क संपर्क प्रभावित होने से सैलानियों ने पर्यटन स्थलों का रुख करना बंद कर दिया है। इस साल 15 अगस्त से पहले वीकेंड यानी चार दिन की छुट्टियों के चलते पर्यटन कारोबारियों को सैलानियों की आमद शुरू होने की उम्मीद थी।

हाईवे बंद होने कारण की बुकिंग रद्द

शिमला के होटलों में सैलानियों ने एडवांस बुकिंग करवाई थी, लेकिन कालका-शिमला हाईवे बंद होने के बाद बुकिंग रद्द हो गई हैं। सैलानियों के न आने से पर्यटन उद्योग से जुड़े टैक्सी ऑपरेटर, गाइड, फोटोग्राफर, एडवेंचर एक्टीविटीज संचालक सभी को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। ऑल हिमाचल कॉमर्शियल व्हीकल ज्वाइंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि टूरिस्टों के न आने से टैक्सी ऑपरेटरों को गाड़ियां खड़ी कर स्टाफ छुट्टी पर भेजना पड़ गया है। यही स्थिति रही तो गाड़ियों की किस्तें चुकाना मुश्किल हो जाएंगी। ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन पॉल एवं महासचिव मनु सूद ने कहा कि बरसात होने के बाद भी 15 अगस्त के आसपास ट्रैकर हिमाचल का रुख करते हैं, परंतु इस बार संपर्क मार्ग बाधित होने से काम पूरी तरह ठप है।

15 अगस्त और वीकेंड साथ फिर भी होटल खाली 

फेडरेशन ऑफ ऑल हिमाचल होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि मौसम की मार से पर्यटन कारोबार को भारी नुकसान हुआ है। सड़कें क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही बुरी तरह प्रभावित है। 15 अगस्त पर सैलानियों की आमद बढ़ती थी, लेकिन इस बार वीकेंड के बावजूद होटल खाली हैं।

ये भी पढ़े- अब अगले 6 महीने तक मनाली आने वाले पर्यटकों को टोल टैक्स के साथ-साथ ग्रीन टैक्स से भी मिलेगा छुटकारा

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox