India News (इंडिया न्यूज़), Wildlife Himachal, Himachal: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के चायल वन्यजीव अभ्यारण्य में पहली बार ब्लैक ईगल देखा गया। करीबन 16 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैले चायल वन्यजीव अभ्यारण्य में इसे पहले यह जीव कभी नहीं दिखा। वन्यजीव विभाग का कहना है कि ब्लैक ईगल पेड़ो की केनोपी (चोटियों) में रहता है और इनकी चोंच पीले रंग की होती है।
हिमालयी क्षेत्र में तीन हजार से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में ही ईगल की प्रजातियां पाई जाती हैं। चायल वन्यजीव अभ्यारण्य में चीड़ फिजेंट, कक्कड, तेंदुए, घोरल, सांभर समेत अन्य प्रजातियों के जीव पाए जाते हैं। यह पहला मौका है जब इस प्रजाति का जीव देखा गया है। वन्यजीव विभाग के डीएफओ एन रविशंकर ने बताया कि वनरक्षक संजीव शर्मा ने अपने कैमरे से ब्लैक ईगल की तस्वीर खींची है। इस अभ्यारण्य में पहली इसे देखा गया है।
ये भी पढ़े-