शिमला: हिमाचल प्रदेश की 2 लाख 31 हजार महिलाओं को जून महीने से 1500 रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे और जल्द ही सरकार की तरफ से इस मामले में सरकार की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी। अनुसूचित जनजाति, OBC और अल्पसंख्यक विभाग की तरफ से नियमों में संशोधन कर सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है।
हिमाचल में पहले चरण में 1000 और 1150 रुपए की पेंशन ले रही महिलाओं को 1500 रुपए हर महीने दिए जाएंगे। आपको बता दें कि पंचायत से आय प्रमाण पत्र लाने की शर्त को भी हटा दिया गया है। 18 साल से 59 साल की उम्र की पात्र महिलाओं को चरणबद्ध तरीके से योजना में शामिल किया जाएगा। मौजूदा वक्त में विधवा, एकल, कुष्ठ रोगी और दिव्यांग महिलाओं को 1000 और 1150 रुपए की पेंशन मिल रही है।
पहले चरण में 416 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है इसके साथ ही स्पीति की महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह देने के लिए भी प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। महिलाओं को 1500 रुपए देने की गारंटी कांग्रेस की तरफ से चुनाव से ठीक पहले दी गई थी और सरकार में आते ही सुक्खू सरकार ने एक एक करके अपनी गारंटियों को पूरा करना शुरू कर दिया है।
हालांकि बीजेपी महिलाओं को 1500 रुपए देने के मामले में सवाल कर रही है और कांग्रेस सरकार पर आरोप लगा रही है कि कांग्रेस ने प्रदेश की महिलाओं के साथ धोखा किया है, वादा 1500 रुपए पेंशन देने का था लेकिन सुक्खू सरकार पुरानी पेंशन में कुछ रुपए देकर महिलाओं के साथ धोखा कर रही है।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…