होम / World Cup: एक सितंबर से होगा टिकट बिक्री का सिलसिला शुरू, 1 से 12 हजार तक रहेगा टिकट का दाम

World Cup: एक सितंबर से होगा टिकट बिक्री का सिलसिला शुरू, 1 से 12 हजार तक रहेगा टिकट का दाम

• LAST UPDATED : August 25, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), World Cup, Himachal: हिमाचल प्रदाश के धर्मशाला जिले में होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्वकप के मैचों की टिकट शुक्रवार से ऑनलाइन बिकनी शुरू हो जाएगी। जो नॉन इंडियन क्रिकेट प्रेमी ये मच देखना चाहते है वे अपनी टिकट बुक माई शो से बुक कर सकते है। इन मैचों की टिकटों का रेट 1 हजार रुपए से लेकर 12 जार तक का होगा। आईसीसी सबसे सस्ता टिकट एक हजार रुपए का रहेगा। जबकि सबसे महंगा टिकट साढ़े 12 हजार का होगा। आईसीसी की तरफ भारतीय टीम के मैचों के टिकटों के दाम अभी तय नहीं किए गए हैं। धर्मशाला में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्तूबर को खेले जाने मैच का सबसे सस्ता टिकट 1500 रुपए का रहेगा। आईसीसी ने भारत में हो रहे वनडे क्रिकेट विश्व के टिकटों की बिक्री का जिम्मा बुक माई शो कंपनी का दिया है।

1 सितंबर से होगी टिकट की बिक्री शुरू

धर्मशाला में होने वाले पांच में से चार मैच विदेशी टीमों के बीच खेले जाएंगे। नॉन इंडिया मैच के टिकटों के दाम मैदान में कॉरपोरेट बॉक्स के अलावा 14 स्टैंड हैं, जिन्हें आठ भागों में बांटा गया है। 1000 रुपए के सबसे सस्ते टिकटों के दो स्टैंड हैं। इसके अलावा 1250 रुपए के दाम वाले टिकटों के तीन स्टैंड रखे गए हैं। आईसीसी को ओर टिकटों के 1,000, 1,250, 2,500, 4,500, 5,500, 7,500, 10 हजार और साढ़े 12 हजार दाम तय किए गए हैं। वहीं, एक टिकट की बुकिंग पर 7 प्रतिशत तक फीस भी देनी होगी। अभी तक भारतीय टीम के मैचों के टिकटों के दाम आईसीसी ने तय नहीं किए हैं। भारतीय टीम के धर्मशाला में होने वाले मैच के टिकटों की बिक्री एक सितंबर से शुरू होगी।

12 हजार तक जाएंगे टिकटों के दाम 

एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार का कहना है कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के नॉन इंडिया मैच के टिकटों की शुक्रवार से ऑनलाइन बिक्री शुरू हो जाएगी। भारतीय टीम के मैच के टिकटों की बिक्री एक सितंबर से होगी। नॉन इंडिया मैच के टिकटों के दाम 1,000, 1,250, 2,500, 4,500, 5,500, 7,500, 10 हजार और साढ़े 12 हजार रुपए रहेंगे। धर्मशाला में पहला मैच सात अक्तूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। अन्य मैच 10, 17, 22 और 28 अक्तूबर को होंगे।

ये भी पढ़े- Delhi: आईजीआई का एक रनवे 11 सितंबर से अस्थायी रूप से हुआ बंद, चलेगा अब मरम्मत और निर्माण का कार्य

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox