होम / विधानसभा परिसर के गेट पर झंडे लगाकर दीवार पर खालिस्तान लिखना कायरतापूर्ण कार्य: परमार

विधानसभा परिसर के गेट पर झंडे लगाकर दीवार पर खालिस्तान लिखना कायरतापूर्ण कार्य: परमार

• LAST UPDATED : May 8, 2022

विधानसभा परिसर के गेट पर झंडे लगाकर दीवार पर खालिस्तान लिखना कायरतापूर्ण कार्य: परमार

इंडिया न्यूज, पालमपुर।

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Assembly Speaker Vipin Singh Parmar) ने कहा कि पिछली रात तपोवन (धर्मशाला) स्थित विधानसभा परिसर (Assembly Complex Tapovan Dharamshala) के गेट पर खालिस्तान के झंडे और दीवार पर खालिस्तान लिखे जाने की वे घोर निंदा करते हैं।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश शांत और भोले-भाले लोगों, देवी-देवताओं तथा शूरवीरों की धरा है। इसमें ऐसी चीजों का कोई स्थान नहीं है तथा इसे किसी सूरत पर सहन नहीं किया जाएगा।

Writing Khalistan on the wall by putting flags at the gate of the assembly complex is a cowardly act: Parmar

उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी हिमाचल प्रदेश में सनसनी फैलाने का प्रयास हुआ है। इसकी वे कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्य बुजदिल लोगों ने किया है और बुजदिल लोग ही इस तरह के कार्यों को अंजाम देते हैं।

उन्होंने कहा कि इसकी एफआईआर दर्ज करवा दी गई है और शीघ्र-अतिशीघ्र प्रदेश सरकार इन लोगों को खोज लेगी और जनता के सामने बेनकाब कर सलाखों के पीछे डालेंगे।

उन्होंने कहा कि विदेशों में बैठे कुछ लोग पिछले काफी समय से वीडियो, आडियो रिकार्डिंग के माध्यम से इस तरह के कृत्य को अंजाम दे रहे हैं और यह कार्य भी उन्हीं लोगों का लगता है।

उन्होंने कहा कि ऐसे बुजदिल लोगों के हौसले पस्त होंगे। प्रदेश में अमन और शांति हमेशा बरकरार रहेगी। विधानसभा परिसर के गेट पर झंडे लगाकर दीवार पर खालिस्तान लिखना कायरतापूर्ण कार्य: परमार

Read More : बेटियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर सुविधा उपलब्ध करवाने को कृत संकल्प: अनुराग ठाकुर

Read More : सिरमौर के माजरा में हाकी एस्ट्रोटर्फ की आधारशिला रखी

Read More : 10 सालों में मेघालय को टाप 10 राज्यों की सूची में शामिल करेंगे: कोनराड संगमा

Read More : हिमाचल में 4 वर्षों में विद्युत बोर्ड में 4052 पदों पर भर्तियां: जयराम ठाकुर

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox