होम / Kendriya Vidyalaya Keylong: केंद्रीय विद्यालय केलांग में प्रवेश के लिए 17 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

Kendriya Vidyalaya Keylong: केंद्रीय विद्यालय केलांग में प्रवेश के लिए 17 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

• LAST UPDATED : April 3, 2023




Kendriya Vidyalaya Keylong: केंद्रीय विद्यालय केलांग के प्राचार्य से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला लाहौल स्पीति में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण दिनांक 27-03-2023 प्रातः 10:00 बजे से दिनांक 17- 04-2023 सायं 07:00 बजे तक किया जा सकेगा। प्रवेश सम्बंधित विवरण वेबसाइट और Android मोबाइल ऐप दोनों के माध्यम से https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/apps/ से प्राप्त किया जा सकता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार कक्षा प्रथम में प्रवेश के लिए न्यूनतमआयु 06 वर्ष, दिनांक 31-03-2023 को पूर्ण होनी अनिवार्य है।

Android मोबाइल ऐप माध्यम से हो सकेगा प्रवेश

शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 1 में ऑनलाइन प्रवेश के लिए आधिकारिक Android मोबाइल ऐप https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/apps/ पर उपलब्ध है। ऐप डाउनलोड करने और इंस्टाल करने के निर्देश उपरोक्त URL पर उपलब्ध होंगे। अभिभावकों से अनुरोध है कि वे पोर्टल और ऐप काउपयोग करने से पहले निर्देशों का सावधानी से पालन करे।

सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31-03-2023 से होगी

कक्षा 2 एवं 2 से ऊपर की कक्षाओं में स्थान रिक्त होने पर ही प्रवेश के लिए पंजीकरण दिनांक 03-04-2023 प्रातः 08:00 बजे से दिनांक 12-04-2023 सायं 04:00 बजे तक (ऑफलाइन मोड) द्वारा किया जा सकेगा। वहीं सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31-03-2023 से होगी।

कक्षाओं में सीटों का आरक्षण के. वि.स. के प्रवेश दिशा-निर्देश के अनुसार किया जायेगा। (https://kvsangathan.nic.in) इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए अभिभावक सम्बंधित केंद्रीय विद्यालय/मुख्यालय की वेबसाइट देखे ।

विद्यालय प्रवेश हेल्पलाइन नंबर : ( 8899114526 & 7807903447 ) से सम्पर्क करें|

ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: पीएम सम्मान निधि की 14वीं किस्त आई या नहीं, ऐसे करें चेक

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox