होम / Himachal News: कर्ज के बोझ में दबी हिमाचल सरकार ने फ्री वर्दी योजना को बंद करने का लिया फैसला, प्रदेश के सकड़ों बच्चों को लगेगा झटका

Himachal News: कर्ज के बोझ में दबी हिमाचल सरकार ने फ्री वर्दी योजना को बंद करने का लिया फैसला, प्रदेश के सकड़ों बच्चों को लगेगा झटका

• LAST UPDATED : March 6, 2023

इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: भारी कर्ज के बोझ में दबी हिमाचल सरकार ने प्रदेश में खर्चों पर कटोती के लिए अलग-अलग तरीके तलाशना शुरु कर दिया है। इस क्रम में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने स्कूलों में दी जाने वाली 9 से 12वीं तक के बच्चों को निशुल्क वर्दी योजना को बंद करने का फैसला लिया है। इस योजना के बंद होने से सौकड़ों बच्चों को झटका लगा है।

 

  • 9 से 12वीं तक के बच्चों को निशुल्क वर्दी योजना को बंद
  • कैबिनेट बैठक मे योजना को बंद करने का फैसला
  • पूर्व की वीरभद्र सरकार ने ही शुरू की थी योजना
  • सिर्फ लड़कियोंं को दी जाएगी फ्री वर्दी

सरकार ने योजना में किया है संशोधन

बीते सप्ताह सीएम सुक्खू की अध्यक्षा में हुई कैबिनेट बैठक मे योजना को बंद करने का फैसला लिया गया। कैबिनेट की बैठक में वर्दी योजना की समीक्षा की थी, जिसके बाद सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया।  हालांकि सरकार ने इस योजना में संशोधन भी किए है। इस योजना के पिछे प्रदेश में वित्तीय संकट की तर्क दिया जा रहा है। बता दे कि कक्षा 11वीं से 12वीं तक के छात्रों को वर्दी देने की योजना पूर्व की वीरभद्र सरकार ने ही शुरू की थी।

बैंक में ट्रांसफर किए जाए 600 रुपए

योजना को बंद किए जाने पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार से कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को वर्दी के लिए बजट जो बजट दिया जाता है। सरकार ने निर्णय लिया है कि वर्दी का पैसा सीधा इन बच्चों के खाते में डाला जाएगा। प्रदेश की खराब वित्तीय स्थिति को देखते हुए कैबिनेट में इस योजना में कुछ बदलाव किया गया है। बता दे कि अब स्कूली बच्चों को वर्दी के बजाय उनके या उनकी माता के बैंक खाते में सीधे 600 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।

सिर्फ कक्षा 1 से 8 तक की लड़कियों को दी जाएगी फ्री वर्दी

वहीं, कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों को नहीं बल्कि लड़कियों, एससी, एसटी और बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाले लड़कों को यह लाभ मिलेगा। सामान्य परिवार से या सामान्य जाति से संबंध रखने वाले सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लड़कों को यह लाभ नहीं मिलेगा।

 इसे भी पढ़ें-Himachal News: शिमला में सांप्रदायिक सौहार्द का मामला आया सामने, सत्य नारायण मंदिर में हुई मुस्लिम जोड़े की शादी

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox