होम / Aadhaar Card: बिना आधार नंबर के डाउनलोड कर सकते हैं e-Aadhaar! जानिए डाउनलोड करने की प्रक्रिया

Aadhaar Card: बिना आधार नंबर के डाउनलोड कर सकते हैं e-Aadhaar! जानिए डाउनलोड करने की प्रक्रिया

• LAST UPDATED : February 15, 2023

 

इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: भारत में चाहे सभी डॅाक्यूमेंट रख लो, लेकिन अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो सभी डॅाक्यूमेंट बिना काम के हो जाएंगे। आधार कार्ड का इस्तेमाल सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट के रूप में होता है। बच्चों के स्कूल में एडमिशन से लेकर बड़े-बड़े कामों और प्रॉपर्टी खरीदने तक, हॉस्पिटल में भर्ती होने से लेकर यात्रा तक हर जगह आईडी प्रूफ के रूप में आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पैन कार्ड आदि जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स को बनवाने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।

  • भारत में अनिवार्य है आधार कार्ड
  • बिना आधार कार्ड के अन्य डॅाक्यूमेंट बनवाने में होगी परेशानी
  • बिना आधार नंबर के भी डाउनलोड कर सकते हैं आधार कार्ड
  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड कर सकते हैं डॅाउनलोड

आधार कार्ड खो जाने से न हो परेशान

जब आपका आधार कार्ड खो जाए तो डरने की जरूरत नहीं है। जरूरत पड़ने पर व्यक्ति UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकता है। इसके लिए 12 अंक का आधार नंबर या 28 अंकों का इनरोलमेंट नंबर की जरूरत पड़ती है। यदि आपका आधार कार्ड खो गया हो और व्यक्ति के पास आधार नंबर या इनरोलमेंट न हो तो व्यक्ति को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

ऐसे डाउनलोड करें ई-आधार

ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले Enrolment ID Retrieve करना होगा। Enrolment ID प्राप्त करने के लिए आपको ये प्रक्रिया करनी पड़ेगी-

1.Enrolment ID प्राप्त करने के लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएं।
2. उसके बाद अपने मोबाइल फोन पर Get Aadhaar ऑप्शन को चुनें।
3. इसके बाद Enrolment ID Retrieve ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. इसके बाद अपने सभी डिटेल्स को भरने के बाद सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगी।
6. फिर आपको अपने नंबर पर Enrolment ID या आधार नंबर मिल जाएगा।

आधार कार्ड डाउनलोड करें-

  • सबसे पहले आप आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद आप डाउनलोड आधार ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद प्राप्त हुआ आधार नंबर या Enrolment ID दर्ज करें।
  • इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद ओटीपी दर्ज करें।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपका ई-आधार डाउनलोड हो जाएगा।

इसे भी पढ़े- पिछली सरकार में खुले संस्थानों की समीक्षा कर रही हिमाचल सरकार

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox