इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक आज यानी 16 फरवरी को होने वाली हैं। ये बैठक प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित सीएम सचिवालय में होगी। बैठक में प्रदेश के कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जानी है। ये बैठक बजट पेश होने से पहले काफी अहम मानी जा रही है। क्योंकि इस बैठक में सरकार को इसमें ओपीएस (ओल्ड पेंशन स्कीम) बहाल, महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमह और युवाओं को एक लाख नौकरी देने जैसे मुद्दों पर फैसला ले सकती है साथ ही पहले की सरकार में खुले संस्थानों पर भी चर्चा हो सकती है।
प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देने और एक लाख युवाओं को नौकरी देने की गारंटी दी थी। जिसमें महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देने के लिए स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी अपनी सिफारिशें तैयार कर चुकी है। फिलहाल अभी कुछ डाटा जुटाना बाकी है। 1500 रुपए प्रतिमाह देने पर कैबिनेट की बैठक में चर्चा हो सकती है। वही, प्रदेश के युवाओें को एक लाख नौकरी देने के लिए गठित कमेटी विभागों से पूरी जानकारियां नहीं जुटा पाई है। जिसे लेकर बैठक में चर्चा की जा सकती है।
कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के 380 स्कूल व कॉलेजों को बंद किए जाने या चालू रखने पर फैसला लिया जा सकता है। शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छात्रों की संख्या और स्टाफ की तैनाती की रिपोर्ट तैयार कर ली है, जिसे आज कैबिनेट में चर्चा के लिए रखा जा सकता है। इसके आधार पर कम या शून्य नामांकन वाले स्कूल-कॉलेजों को बंद किए जाने का फैसला लिया जा सकता है।
इसे भी पढ़े- हिमाचल में दूरदर्शन की 24 घंटे सेवा की हुई शुरुआत, जानिए इस मौके पर क्या बोले प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर