इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में जियो 5G नेटवर्क को लांच कर दिया गया है। प्रदेश के कई शहरों में ये सेवा शुरू कर दी गई है। हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में एक कार्यक्रम के दौरान जियो के 5G इंटरनेंट सर्विस की शुरूआत की। इसके साथ ही हिमाचल के कई शहर अब 5G स्पीड से लैस हो जाएंगे। फिलहाल प्रदेश के कुछ जिलों को ही 5G नेटवर्क का फायदा मिल पाएगा। धीरे-धीरे प्रदेश के अन्य जिलों में भी 5G सेवा शुरू की जाएगी।
इससे पहले प्रदेश की राजधानी शिमला में 5G नेटवर्क को लॉच किया जा चुका है। अब रिलायंस जियो की 5G सुविधा को शिमला के अलावा हिमाचल के तीन जिलों में लांच किया गया है। जिसमें हिमाचल के बिलासपुर जिले के साथ सीएम सुक्खू के गृह जिले हमीरपुर और विधानसभा क्षेत्र नादौली को 5G नेटवर्क से जोड़ा गया है।
सीएम सुक्खू ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि जियो ने अपने ग्राहकों को 4G सेवा के शुरूआत में एक साल तक फ्री में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई थी। अब 5G सेवा को सफल बनाने के लिए भी जियो को अपने ग्राहकों को एक साल तक फ्री इंटरनेट की सुविधा देनी चाहिए। सीएम ने कहा कि प्रदेश में 5G नेटवर्क के आने से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति आएगी।
जियो प्रवक्ता ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि जो ग्राहक अभी जियो के 4G सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें दूसरी सिम लेने की जरुरत नहीं है। पुरानी सिम को 5जी में कन्वर्ट करने के लिए सेटिंग को बदलना होगा। हालांकि 5G का लाभ उठाने के लिए 4G फोन को बदलना होगा।
इसे भी पढ़े- Pulwama Attack: पुलवामा अटैक में शहीद हुए थे हिमाचल के तिलक राज, वादा पूरा नहीं की सरकार