लॉक करने से फायदा

पिछले कई वर्षों में आधार कार्ड के साथ फ्रॉड जैसी घटनाएं बढ़ गई है। लेकिन आप आधार कार्ड को लॉक कर देंगे तो आप इस तरह के सभी फ्रॉड से बच सकते है। क्योंकि आधार कार्ड को लॉक करने के बाद उससे संबंधित सभी प्रकार के डेटा सुरक्षित हो जाएगा। ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए भी काफी कारगर होगा।

साथ ही आप बायोमैट्रिक डिटेल्स को भी लॉक कर सकते हैं। जिससे कोई भी आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

ऐसे करें लॉक

बता दें कि आपको GETOPT लिखकर स्पेस देकर आधार कार्ड के अंतिम चार या आठ अंको को लिखकर 1947 पर भेजना होगा। फिर आपके अपने फोन पर ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद LOCK UID लिखकर स्पेस देना है और आधार के अंतिम 4 या 8 अंकों को लिखकर स्पेस दें। फिर OPT लिखकर 1947 पर भेज दें। इसके बाद आपको  एक पुष्टि संदेश आ जाएगा।

Also Read :