होम / Aadhaar Photo Change: अब आधार कार्ड पर आपकी खराब फोटो चुछ ही पलों में होगी चेंज, केवल 5 मिनटोंं प्रोसेस

Aadhaar Photo Change: अब आधार कार्ड पर आपकी खराब फोटो चुछ ही पलों में होगी चेंज, केवल 5 मिनटोंं प्रोसेस

• LAST UPDATED : October 9, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Aadhaar Photo Change, Himachal: हम में से कई लोग अपने आधार कार्ड पर लगी खराब फोटो के कारण सभी से छुपा कर रखते हैं। किसी की फोटो थोड़ी खराब होती है, तो किसी की पुरानी हो चुकी है। जिस कारण लोग इसका इस्तेमाल करने से बचते हैं। अब यदि आपको यह बताया जाए कि आप इस फोटो को बदल सकते हैं आपको कैसा लगेगा?

आपका आधार कार्ड पर लगी आपकी खराब फोटो को अब आप बेहद ही आसान प्रक्रिया की मदद से बदल सकते हैं। अपनी खराब फोटो की जगह दूसरी और बेहतर फोटो लगाने के लिए अब आपको यह सुविधा ऑनलाइन प्राप्त होगी। जानकारी के लिए बता दें की यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की सहायता से आप अपने आधार कार्ड में नाम, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, जेंडर और फोटो घर बैठे बदल सकते हैं। यदि आप इस प्रक्रिया के बारे में नहीं जानते हैं, तो नीचे लिखे साधारण से स्टेप्स को फॉलो कर आधार कार्ड पर आज ही करें अपनी फोटो अपडेट।

आधार पर फोटो अपडेट करने का आसान प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको  फोटो अपडेट करने के लिए UIDAI की वेबसाइट पर जाए
  • अब आधार सेक्शन में जाकर आधार एनरोलमेंट अपडेट फॉर्म को डाउनलोड करले
  • अब फॉर्म भर कर परमानेंट एनरोलमेंट सेंटर में जमा करदें
  • यहां आपकी बायोमैट्रिक डीटेल्स ली जाएगी
  • अब आपको प्रक्रिया पूरी करने के लिए 100 रुपये जमा करने होंगे
  • ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको एक्नॉलेजमेंट स्लिप दी जाएगी जिसमें यूआरएल रहेगा
  • इस यू आर एन का इस्तेमाल करके आप अपडेट्स देख पाएंगे
  • इसके बाद आपका आधार की इमेज अपडेट हो जाएगी

ये भी पढ़े- Crypto Currency: 50 हजार लोगों को ठग दो आरोपी बने 50…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox