India News (इंडिया न्यूज), Aadhar Card: भारत में आधार कार्ड बेहद जरूरी है। इसके बिना आज की तारीख में आप कुछ नहीं कर सकते। आपका नागरिकता का सबूत बन गया है ये कार्ड। वहीं सदि आप नया सिम, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट इत्यादि लेना चाहते है तो उसके लिए भी आधार कार्ड अति आवश्यक है। उतना ही जरूरी है। उस पर आने वाला OTP (वन टाइम पासवर्ड), जो कि वेरिफिकेशन प्रोसेस में मांगा जाता है। वहीं यदि आप उन में से है जो भूल चुके है कि आपके आधार से कौन-सा नंबर सिंक है तो ये आर्टिकल आपके लिए है-
UIDAI के mAadhaar App से भी आधार कार्ड पर रेजिस्टर नंबर की पहचान कर सकते है।
यदि आपका फोन नंबर आपके आधार से लिंक होगा तो उसकी आखिर की तीन डिजिट वहां शो हो जाएगी। उन डिजिटस से आप अपना पोन नंबर पहचान सकते है। वहीं अगर कोई नंबर रेजिसटर्ड नहीं होगा तो कुछ अपडेट प्राप्त नहीं होगा।
ये भी पढ़े- AIIMS: सिगरेट न पीने वालो को भी हो रहा कैंसर, एम्स की रिपोर्ट में किया दावा