होम / Deccan Queen Train: सफर से भी ज्यादा खूबसूरत हैं ये ट्रेन, जहां घूमती हैं कुर्सियां और कांच की छत से दिखता है खुला आसमान

Deccan Queen Train: सफर से भी ज्यादा खूबसूरत हैं ये ट्रेन, जहां घूमती हैं कुर्सियां और कांच की छत से दिखता है खुला आसमान

• LAST UPDATED : May 2, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), Deccan Queen Train: ट्रेन का सफर तो आप सभी ने किया होगा। पर आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारें में बताएंगे, जिसमें एक नहीं बल्कि अनेक खूबियां है। न ही आपने इन खूबियां के बारें में कभी सुना होगा और ना ही कभी उसकी कल्पना की होगी। ऐसी ट्रेनें विदेशों में तो देखने को अक्सर मिल जाती हैं, लेकिन भारत में नही। तो चालिए आज आपको बताते हैं कि ऐसी ही एक ट्रेन भारत में भी है, जिसकी अंदर की खूबसूरति बाहर के नजारों को भी फेल कर देती है। यह बहुत खूबसूरत और आकर्षित है की इसकी तारीफ करने से आनंद महिंद्रा जैसी बड़ी हस्ती भी आपने आपको नहीं रोक पाई। तो चालिए आपको बताते है इस यूनिक ट्रेन के बारें में।

नहीं देखी होगी ऐसी ट्रेन

हम जिस ट्रेन की बारें में आपको बता रहे थे, उस ट्रेन का नाम डेक्कन क्वीन (Deccan Queen) है। बता दें इस ट्रेन की छत कांच से बनी हुई हैं। वहीं इसके में बैठकर आप आसमान के खूबसूरत नजारें आसानी से देख सकते हैं। बस इतना हि नहीं इस ट्रेन में घूमने वाली कुर्सियां लगी हुई है। जिस पर बैठकर आप सफर को फुल एंजॉय कर सकते हैं।

कहां चलती है डेक्कन क्वीन ट्रेन

डेक्कन क्वीन को हिंदी में ‘दक्कन की रानी’ कहा जाता है और यह महाराष्ट्र के पुणे में चलती है। वहीं इसका रेन नंबर 12123 है। जो मुंबई से पुणे तक हि चलती है और ये वहा से पुणे पहुंचने में 3 घंटे का समय लगाती है।

डेक्कन क्वीन ट्रेन में कितना समय और कितना किराया लगता है

ये मुंबई (CSTM) से हर दिन सुबह 5 बजे चलती है और पुणे में रात में 8:25 बजें पहुंचाती है। इस ट्रेन में कई तरह की फैसिलिटीज है, जैसे कुर्सियों का कलर काफी यूनिक है, कांच की छत, अनोखी खिड़कियां और मूव करने वाली कुर्सियां इसे बेहद खास बनाती है । वहीं इसमें स्पेस भी काफी ज्यादा है। अगर आप भी इस ट्रन में सफर करना चाहते हैं तो विस्डम कोच के EC सीट का किराया सिर्फ 1105 रुपए है।

कब हुई थी डेक्कन क्वीन की शुरुआत

बता दें इसका इतिहास करीब 100 साल पुराना है। डेक्कन क्वीन ट्रेन की शुरुआत 1 जून, 1930 में हुई थी। उस वक्त ये भारत में कई सुपरफास्ट ट्रेनों में से एक है। जहां ये भी माना जाता है भारत की सभी ट्रेनों में से पहली सबसे लग्जरी ट्रेन थी।

ये भी पढ़ें- Child Pornography: आखिर क्या है चाइल्ड पोर्नोग्राफी ? भारत में चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर कानून की राय

 

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox