India News (इंडिया न्यूज़), HTET Exam: हरियाणा के भिवानी जिले में 2 और 3 दिसंबर को सुरक्षा इंतज़ाम काफी सख्त किे गए है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला द्वारा दिए गए निर्देश में कहा है कि उन दो दिनों में 5 या उससे अधिक लोगोे के इकट्ठा होने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। उस दिन प्रदेश में HTET की परिक्षा है। जिस कारण पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला द्वारा कड़े सुरक्षा इंतज़ाम का निर्देश दिया गया है। इस परिक्षा के लिए भिवानी में 23 परिक्षा केंद्र भी बनाए गए है।
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को सोरे परिक्षा केंद्र में कड़े सुरक्षा इंतज़ाम करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने आदेश दिए है कि परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी स्टाफ तथा पुलिस स्टाफ के सिवाय कोई और दाखिल नहीं होना चाहिए। इसी के साथ एसपी ने सभी थाना प्रभारीयों को परीक्षा केंद्र गश्त करने और उसके साथ सभी पीसीआर राइडर को भी गश्त करने के आदेश दिए है। वहीं परीक्षा केंद्र में सभी नज़दीकि फोटो स्टेट की दुकानों और कोचिंग सेंटर को भी कड़ी निगरानी के अंर्तगत रखा गया है।
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने थाना यातायात प्रबंधक को आदेश दिए कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जाए। परीक्षार्थीयों को सफलतापूर्वक केंद्र तक पहुंचाने के लिए एसपी ने रोड पर 6 पेट्रोलिंग पार्टियां लगाने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा पूरे शहर में चार नाके लगाए गए हैं। इसके साथ ही परीक्षार्थियों के आने जाने में कोई परेशानी न होने के लिए बस स्टैंड और पुराने बस स्टैंड पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।
परिक्पषा केंद्रों में किसी भी परीक्षार्थी को मोबाइल, पेजर, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक घड़ी तथा मुद्रित कागजात ले जाने की अनुमति नहीं है। एसपी द्वारा सभी परीक्षार्थियों से ये अपील की गई है कि वो कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस की सहायता करें।
ये भी पढ़े- Mozilla Firefox: यदि आप भी करते है इस ब्राउज़र का इस्तेमाल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…