होम / PSEB: पंजाब स्कूल बोर्ड ने मांगी प्रगति रिपोर्ट, 18 नवंबर तक का दिया निजी स्कूलों को समय

PSEB: पंजाब स्कूल बोर्ड ने मांगी प्रगति रिपोर्ट, 18 नवंबर तक का दिया निजी स्कूलों को समय

• LAST UPDATED : November 16, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), PSEB: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने उन निजी स्कूलों पर शिकंजा कस दिया है, जिन्होंने अभी तक अपनी सालाना प्रगति रिपोर्ट जमा नहीं करवाई है। ऐसे स्कूलों को अब चार दिन (18 नवंबर) में प्रगति रिपोर्ट, बनती फीस और जुर्माना राशि के साथ भरनी होगी। इसके लिए पीएसईबी ने ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया है।
अगर कोई स्कूल तय समय में प्रगति रिपोर्ट नहीं भरता है तो पीएसईबी उसकी मान्यता रद्द कर देगा। इसके लिए सारी जिम्मेदारी संबंधित स्कूल की होगी। बोर्ड ने साफ किया है कि तय शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक निजी स्कूलों को हर साल अपनी प्रगति रिपोर्ट पीएसईबी को जमा करवानी होती है। इस रिपोर्ट के आधार पर बोर्ड देखता है कि स्कूलों द्वारा तय मानकों का पालन किया जा रहा है या नहीं। वहीं, विद्यार्थियों और शिक्षकों का अनुपात सही है या नहीं। अगर कहीं अनुपात में खामियां मिलती हैं तो नए सेंटर तक बनाने को लिखा जाता है। इसके लिए रिपोर्ट के साथ 50 हजार रुपये फीस तय है।

ये भी पढ़े- Brihaspati: जानें कैसे हुई थी बृहस्पति जी की उत्पत्ति, गुरुवार के दिन क्यों होती है इनकी पूजा

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox