India News (इंडिया न्यूज़) Punjab: पंजाब की मान सरकार जनता के लिए आटा-दाल योजना जल्द शुरू हो सकती है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विश्वन की तरफ से तैयार इस नई योजना को हरी झंडी दे दी है। बता दें कि ये योजना की शुरुआत 27 नवंबर को होगी।
पंजाब सरकार द्वारा इस आटा-दाल योजना का लाभ राज्य के 1.42 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री कल्याण अन्न योजना का लाभ घर बैठे मिल सकेगा। इस योजना के तहत 72500 मंट्रिक टन राशन बांट सकेगी। बता दें कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट के अधीन अक्टूबर से दिसंबर तक के समय के लिए गेहूं का आवंटन किया जा चुका है।
गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शहीद करतार सिंह सराभा के बलिदान दिवस पर साइकिल रैली निकाली। इस रैली में उन्होंने ने हजारों युवाओं के साथ मिलकर 13 किलोमीटर तक साइकिल चलाई। बता दें कि सीएम मान ने इस दौरान 25000 से अधिक नौजवानों को नशा मुक्त पंजाब अभियान के लिए भी जागरुक किया।
Also Read :