होम / Raksha Bandhan: रक्षा बंधन के दिन बहनें करे ये काम…होगीं भाईयों कि चांदी

Raksha Bandhan: रक्षा बंधन के दिन बहनें करे ये काम…होगीं भाईयों कि चांदी

• LAST UPDATED : August 18, 2024

India News HP (इंडिया न्यूज़),Raksha Bandhan 2024: इस साल 19 अगस्त को देशभर में रक्षा बंधन का त्यौहार धूम-धाम से मनाया जाएगा। यह त्यौहार भाई-बहन के अटूट बंधन का प्रतीक हैं। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांध कर अपने भाई की लंबी और स्वस्थ उम्र की प्रार्थना करती हैं. वहीं, भाई भी अपनी बहन को उपहार देते हुए उसकी रक्षा करने का वादा करते हैं।

न बांधे गलती से भी भद्रकाल में राखी

कहा जाता हैं कि भद्रकाल के वक्त अशुभ मुहूर्त माना जाता हैं, जिस वजह से भद्रकाल के वक्त कोई भी शुभ काम नहीं करना चाहिए। धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक भद्रा के वक्त में भाई की कलाई पर राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता हैं. इसलिए 19 अगस्त को दोपहर 1:29 के बाद भद्रा खत्म होने के बाद ही बहनें अपने भाइयों को राखी बांध पाएगीं।

जानिए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

19 अगस्त 2024 के दिन रक्षा बंधन के लिए शुभ मुहूर्त कुछ इस तरहा हैं :-

रक्षा बंधन का मुहूर्त :- दोपहर 1:30 बजे- रात 8:27 बजे तक हैं।
क्षा बंधन का शुभ मुहूर्त :- दोपहर 1:30 बजे- दोपहर 3:38 बजे तक हैं।
रक्षा बंधन के लिए शुभ मुहूर्त :- शाम 6:20 बजे- रात 8:27 बजे तक हैं।

कैसे करे राखी कि पूजा

बहनें सुबह जल्दी उठ कर स्नान करके नए और साफ कपड़े पहनकर तैयार हो जानें के बाद अपनी राखी कि थाली सजाए, थाली में रोली, अक्षत, दिया और मिठाई रखें। इसके बाद राखी कि थालीं को भगवान के सामनें रख कर सच्चे मन से पूजा करनी चाहिए। फिर भाई कि आरती करे, उसके बाद भाई के माथे पर सीधे हाथ से रोली और अक्षत लगाए फिर भाई के सीधे हाथ में राखी बांधे कर उसे मिठाई खिलायें।

 

Also Read:Himachal Politics: उद्योग मंत्री पर भड़की पुलिस वैल्फेयर एसोसिएशन..जानिए क्या हैं बात

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox