होम / Redmi 13C 5G Launched: रेडमी ने लॉन्च किए 2 नए स्मार्टफोन, अब सस्ते में मिलेगा 5G फोन

Redmi 13C 5G Launched: रेडमी ने लॉन्च किए 2 नए स्मार्टफोन, अब सस्ते में मिलेगा 5G फोन

• LAST UPDATED : December 7, 2023

India News (इंडिया न्यूज) Redmi 13C 5G Launched: रेडमी ने भारत में 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, इनमें से एक फोन 5G सपोर्टेड है जिसकी कीमत एकदम पॉकेट फ्रेंडली है, जानिए कितनी है कीमत।

As Xiaomi gears to launch Redmi 13C 5G on Dec 6, here are 5 most affordable  5G smartphones to buy in India - Technology News | The Financial Express

रेडमी ने अपने 2 स्मार्टफोन लाॅन्च किये हैं, रेडमी ने Redmi 13C और Redmi 13C 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है, Redmi 13C 5G को आप 3 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं जिसमें स्टारलाइट ब्लैक, स्टारट्रेल ग्रेन शामिल और स्टारट्रेल सिल्वर है।

Redmi 13C 5G launching globally and in India on December 6th alongside 4G  version

वहीं प्राइस की बात करें तो Redmi 13C और 13C 5G को रेडमी कंपनी ने 4GB/128GB, 6/128GB और 8/256GB वेरिएंट में लॉन्च किया है जिनकी कीमत क्रमश: 7,999 रुपये, 8,999 रुपये और 10,499 रुपये है, इसी तरह 5G मॉडल की कीमत 9,999 रुपये, 11,499 रुपये और 13,499 रुपये है।

Redmi 11 Prime 5G tipped to launch in India soon, here is what you need to

12 दिसंबर दोपहर 12 के बाद अमेजन और स्मार्टफोन शाओमी की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद पाएंगे, बेस मॉडल के स्पेक्स की बात करें तो इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर, 5 हजार MAH की बैटरी 18 वॉट के चार्जिंग के साथ, 6.74 इंच की HD+ डॉट ड्राप डिस्प्ले 90hz के रिफ्रेश रेट के साथ और 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, फ्रंट में 8MP का कैमरा कंपनी ने दिया है।

Xiaomi Redmi 13C: Affordable Smartphone with Top-notch Cameras

 

वहीं रेडमी के दूसरे फोन Redmi 12C 5G की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट, 6.74 इंच की HD+ डॉट ड्राप डिस्प्ले 90hz के रिफ्रेश रेट के साथ और 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, इसमें भी कंपनी ने 5000 MAH की बैटरी दी है।

Redmi 13C 5G Launch Date in India: Redmi का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, Best  फीचर्स देख कर हो जाएंगे हैरान

जल्द भारत में IQOO 12 स्मार्टफोन लॉन्च होगा, इसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट चिपसेट मिलेगा जो AI फीचर्स को सपोर्ट करता है, IQOO 12 में 5000 MAH की बैटरी 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है, मोबाइल फोन की कीमत 52,999 से शुरू है।

Also Read: Flood In Indian City: सदी के अंत तक 3 फीट पानी…

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox