इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Samsung Galaxy S22 Ultra सैमसंग ने हाल ही में अपंनी नई Galaxy S22 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन स्मार्टफोन Samsung Galaxy S22 Ultra, Galaxy S22 और Galaxy S22+ को लॉन्च किया था। ये सभी स्मार्टफोन कंपनी की और से आने वाले फ्लैगशिप डिवाइसेज हैं।
इन्हे कंपनी ने चार स्टोरेज ऑप्शन (128GB, 256GB, 512GB और 1TB) में लॉन्च किया था। लेकिन इंडिया में लॉन्च के समय Galaxy S22 Ultra को सिर्फ ही दो स्टोरेज वेरिएंट 256GB और 512GB में पेश किया गया था।
वहीं अब कंपनी ने इसके नए 1TB वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दे इसकी प्री-बुकिंग 28 मार्च से शुरू होगी। इस नए वेरिएंट में हमें 12 GB की RAM के साथ 1 TB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। जिसकी शुरूआती कीमत भारत में 1,34,999 रुपये है। नए स्टोरेज मॉडल के कलर ऑप्शंस का खुलासा फ़िलहाल कंपनी ने अभी नहीं किया है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फ़ोन में 6.8 इंच की Edge QHD+ डिस्प्ले मिलती है। साथ ही फ़ोन में S पेन का सपोर्ट मिलता है। फ़ोन में SuperAMOLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है और इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। टैच सैंपलिंग रेट की बात करे तो फ़ोन 240Hz की टैच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। साथ ही फ़ोन में IP68 रेटिंग दी गई है जो फ़ोन को वॉटर डैमेज से बचाती है।
फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें 4nm का चिपसेट मौजूद है। हालांकि लॉन्च के दौरान कंपनी ने इस बात का कोई खुलासा नहीं किया की फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर होगा या कंपनी का इनहाउस प्रोसेसर मिलेगा। रिपोर्ट्स की मने तो इस फ़ोन में napdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर है। यह फ़ोन आउट ऑफ़ दी बॉक्स एंड्राइड 12 बेस्ड One UI 4.1 पर काम करता है।
कैमरा फीचर्स की बात करे तो फ़ोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। साथ ही 108 MP का वाइड कैमरा है। इसके अलावा 10 MP के दो टेलीफोटो लेंस मिलते हैं। इसके अलावा फ़ोन में 3X ओर 10X ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में आपको 100X स्पेस जूम का भी ऑप्शन मिलता है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए फ़ोन में 40 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह फ़ोन चार वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। बेस वेरिएंट में आपको 8GB की RAM मिलने वाली है साथ ही 128GB की स्टोरेज है, दूसरे वेरिएंट में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज, तीसरे वेरिएंट में 12GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलने वाली है फ़ोन के टॉप वेरिएंट में 12GB की RAm और 1TB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। Samsung Galaxy S22 Ultra की कीमत $1,199 है जो भारतीय रुपये में लगभग 89,700 रुपये से शुरू होती है।
Read More : Nahan News: विजिलेंस के हाथ चढ़ी रिश्वतखोर पंचायत सचिव , 16 हजार के साथ गिरफ्तार
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…