India News HP (इंडिया न्यूज़),Shimla Car Accident:हिमाचल प्रदेश में बारिश एक बार फिर आफत बन कर बरस रहा है । प्रत्येक वर्ष मौसम के इस कहर के चलते सौकड़ो लोगों की जानें जाती है।, हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। हिमाचल प्रदेश के शिमला में भारी बारिश के कारण कल देर रात सड़क हादसा हुआ है, जिसमे दो लोगों की मौत और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। पुलिस जाँच में जुटी है। घायलों को प्रदेश के निजी अस्पताल में भर्ती किराया गया है।
जानकारी के मुताबित , मामला शिमला के रामपुर उपमंडल के ननखड़ी का बताया जा रहा है , ननखड़ी पुलिस से मिली जानकारी का आधार पर यह बताया जा रहा है की, शुक्रवार शाम कार शोली से चलकर गडासू कि ओर आ रहा था तभी कार का बैलेंस बिगड़ा ओर कार खाई में जा गीर गया । कार में एक परिवार के पाँच लोग शामिल थे। जिनमें से दो लोगों कि घटना स्थल पर ही मृत्यु हो जाती है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। घायलों को बेलू अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
हादसे के समय गाड़ी में पाँच लोग सवार थे जिसमें से गाड़ी चालक प्रदीप कुमार(33),कपिल देव (35),लोकेश कुमार(27) घायल हुए है, और दोनो मृतकों को कि पहचान देव राज (41), भजन लाल के रूप में कि गई है। हालांकि इस हादसे का कारण बारिश से सड़क पर गढ्ढ़ा और बरसार के इकट्टा पानी को बताया जा रहा है, साथ ही पुलिस मामले कि पड़ताल में जुटी है।
Read More: Himachal News: विजिलेंस ब्यूरो की टीम का बड़ा एक्शन! RTI कार्यकर्ता हुआ गिरफ्तार, जानें मामला