India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Pradesh, संवाददाता संजीव महाजन : नूरपूर ब्लाक के औद्योगिक क्षेत्र राजा का बाग गाँव नँगलाहड़ में इन दिनों एक मुद्दा गरमाया हुआ है यहां घरेलू ट्रांसफार्मर से बिजली कि आपूर्ति की जाती है मुश्किल से बिजली कि आपूर्ति हो पाती है परंतु कुछ दिनों से यहां परनेश सोढ़ी प्राइवेट लिमिटेड नामक कपंनी जबरन गैरकानूनी तरीके से घरेलू ट्रांसफॉर्मर से बिजली आपूर्ति की मांग पर अड़ा हुआ है जबकि किसी भी औद्योगिक प्लांट को बिजली आपुर्ति कमर्शियल कनेक्शन से ही उपलब्ध होती है इस बात का गॉंववासी पिछले 3 महीने से विरोध कर रहे हैं परंतु लिखित तौर पर अर्ज़ी देने की वावजूद भी प्रशासन एवं बिजली विभाग चुप्पी धारण किये हुए है मामले ने गर्मी तब पकड़ी जब गांव वासी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे उस समय प्लांट के मालिक ने गांव वालों से बतमीजी की और गाँव के कुछ लोगों को जातिसूचक अपशब्द कहे इसके विरोध में गॉंववासी पुलिस थाना नूरपुर गए प्रशासन ने विभाग की लापरवाही पर कड़ा संज्ञान लेते हुए दूसरे दिन ही एक्सिन ओर टीम मौके पर रवाना हुई और गांव वालों की समस्या हल की परन्तु करने आश्वासन दिया और गांववासियों के लिए अलग ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया जिसपर गांववासियों सहमति दिखाई ।
गांववासियों और प्लांट के मालिक के बीच ट्रांसफार्मर को लेकर खूब झगड़ा हुआ।
यह भी पढ़े- Road Accident: कार का खोया नियंत्रण 500 मीटर खाई में जा गिरी, चार लेंगे की मौत, एक घायल