India News (इंडिया न्यूज़), Himachal, संवाददाता संजीव महाजन: प्रभावित परिवारों से सेवा भारती नूरपुर इकाई प्रभावित क्षेत्रों में जाकर मिली। मानवता की सेवा के लिए सेवा भारती हिमाचल प्रदेश की सेवा भारती नूरपुर इकाई की टीम ने पहल करते हुए पिछले दिनों भारी बारिश के चलते नूरपूर के लदोडी, मिझग्रा,कोटला, नियागल इत्यादि गांव में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके नुक्सान का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों को संस्था की तरफ से जल्द ही मदद करने का आश्वासन दिया ।
सेवा भारती नूरपुर इकाई अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल यशपाल ने कहा कि सेवा भारती एक संस्था है हमारे लिए शिमला और दिल्ली से आदेश होता है कि अगर कहीं भी कोई भी आपदा आए तो हम तैयार हैं उन्होंने सेवा भारती संस्था द्वारा क्या मदद की जा सकती है उसके बारे में बताया ।हम बिना की भेदभाव के सेवा करते हैं हमें पंचायत प्रधान तथा जो प्रतिनिधि मदद के लिए बताएंगे हम वैसे ही मदद पहुंचा देंगे ।हम संस्था की तरफ से जो घरेलू जरुरत का हर समान जैसे आप लिस्ट बना कर देंगे हम कल ही पहुंचा देंगे ।हमारी स्टेट लेवल संस्था की मीटिंग हो गई है उसमें आपकी सेवा के लिए हमारी संस्था तैयार है ।
ये भी पढ़े-