होम / Himachal Tourism: एक करोड़ से अधिक पर्यटक हिमाचल पहुंचे, खुली अधिकतर सड़कें

Himachal Tourism: एक करोड़ से अधिक पर्यटक हिमाचल पहुंचे, खुली अधिकतर सड़कें

• LAST UPDATED : July 24, 2024

India News HP ( इंडिया न्यूज ), हिमचल में इस बार सैलानी की आमद काफी जबरदस्त रही है। तो वही इस साल प्रदेश में पहली ही छमाही में एक करोड़ से अधिक सैलानी की मौजूदगी दर्ज की गई है।

कुल्लू और शिमला में सबसे ज्यादा पर्यटक

तो वही आंकड़े के बात करे तो इस साल जून के अंत तक करीब 1 करोड़ पर्यटक हिमाचल की खूबसूरती देखने पहुंचे हैं। लोग सबसे ज्यादा घूमने मनाली, शिमला, डलहौजी, धर्मशाला, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जैसी जगहों पर आ रहें हैं।

तो वही सबसे ज्यादा पर्यटक कुल्लू और शिमला जिलों में उमड़े पड़े है। और सबसे अच्छी बात ये है कि प्रदेश में अभी भी पर्यटकों का आना जाना निरंतर जारी है। वही सरकार के अनुसार प्रदेश की ज्यादातर सड़कें पर्यटकों के आवागमन के लिए खुली हैं और पर्यटक हिमाचल की सुंदरता को निहारने के लिए प्रदेश का रुख लगातार कर रहे हैं।

Himachal Pradesh: The new hub for ecotourism

सीएम सुक्खू ने कहा… (Himachal Tourism)

प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आने वाले सभी पर्यटकों को विश्वास दिलाया है कि प्रदेश के लगभाग सभी सड़के आने जाने के लिए खुले हैं। तो वही खराब मौसम की वजह से प्रदेश की कुछ सड़कें थोड़ी प्रभावित हुईं थीं, लेकिन फिलहाल पर्यटकों और आम लोगो के लिए अधिकतर सड़कें खोली गईं हैं।

Also read:- Fraud Case: विदेश भेजने का दिया झांसा, दुषकर्म के बाद 5 लाख रूपए भी लिए

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox