होम / Kullu News: हवाई सेवा का विस्तार होने पर विदेस नहीं मनाली में देंगे शूटिंग को तरजीह- बोले फिल्म निर्माता

Kullu News: हवाई सेवा का विस्तार होने पर विदेस नहीं मनाली में देंगे शूटिंग को तरजीह- बोले फिल्म निर्माता

• LAST UPDATED : September 25, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Kullu News, Himachal: दिल्ली और चंडीगढ़ से कुल्लू-मनाली के लिए हवाई सेवाओं में विस्तार होता है तो फिल्म यूनिटें विदेशों के बजाए कुल्लू-मनाली आएंगी। हवाई सेवा न होने की वजह और खर्च बचाने के चक्कर में निर्माता फिल्म सिटी में ही शूटिंग सेट लगा देते हैं। बॉलीवुड का हर तीसरा निर्माता कुल्लू-मनाली में अपनी फिल्म शूट करना चाहता है, लेकिन हवाई सेवाएं बराबर न होने की वजह से उसे अपना प्लान बदलना पड़ता है। यह बात एक एड फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे बॉलीवुड फिल्म निर्माता साइरस पगड़ीवाला ने कही।

विदेश की जगह मनाली में होगी शूटिंग 

उन्होंने कहा कि हवाई सेवा का विस्तार होने से बॉलीवुड के कई निर्माता विदेश के बजाए मनाली में शूटिंग को तरजीह देंगे। हालांकि अभी तक थोड़ा सा मौसम खराब होते ही दिल्ली-चंडीगढ़ से कुल्लू-मनाली के लिए हवाई सेवा बंद हो जाती है, जिसके कारण सड़क से शूटिंग का सामान और टीम मनाली पहुंचानी पड़ती है। इसमें समय और बजट दोनों अधिक खर्च हो जाते हैं। ऐसे में निर्माता विदेश या फिर मुंबई में नकली सेट लगाकर काम चलाते हैं। वहीं, ताज बड़ागढ़ रिर्जोट एंड स्पा के निदेशक नकुल खुल्लर ने कहा कि फिल्मी हस्तियों को शूटिंग के सामान की काफी दरकार रहती है। ऐसे में अगर प्रदेश सरकार मनाली में फिल्म सिटी का निर्माण करती है, तो बॉलीवुड से काफी शूटिंग यूनिट मनाली आने लगेंगी। इससे सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी।

अनाम फिल्म की शूटिंग हुई स्थगित 

यशराज फिल्म के बैनर तले बन रही अनाम फिल्म की शूटिंग किन्हीं कारणों से फिलहाल स्थगित हो गई है। शूटिंग का शेड्यूल आगे खिसक गया है। फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेत्री काजोल और कृति सेनन को मनाली आना था। ताज बड़ागढ रिजॉर्ट एंड स्पा के निदेशक नकुल खुल्लर ने बताया कि उनके रिजॉर्ट में काजोल और कृति सेनन की रहने के लिए बुकिंग थी। अब यह आगे खिसक गई है। इस फिल्म की शूटिंग अब आने वाले महीनों में होगी।

यह भी पढ़े- Initiatives of Municipal Corporation Shimla: 1870 के बाद शिमला में जन्म लेने वाले लोंगो का अब ऑनलाइन प्राप्त होगा रिकॉर्ड

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox