होम / Fashion: 90’s का फैशन एक बार फिर लौटकर आया; लड़कों ने पहने लॉन्ग कोट, वहीं लड़कियां हुई फिरन की दिवानी

Fashion: 90’s का फैशन एक बार फिर लौटकर आया; लड़कों ने पहने लॉन्ग कोट, वहीं लड़कियां हुई फिरन की दिवानी

• LAST UPDATED : December 16, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Fashion: हिमाचल में 90’s के समय का फैशन एक बार फिर लौट कर आया। यूबे अब लड़के लॉन्ग कोट पहनते तो वहीं लड़कियो के पहनावे में फिरन नजर आने लगा है। इस यूवा पीड़ी ने तंग कपड़े छोड़कर ऐसे कमफर्ट वाले और खुले कपड़ों का ट्रेंड अपना लिया है। उनके द्वारा इस ट्रेंड को ओल्ड स्कूल का नाम दिया गया है। आज के युवा ट्रेंडी कपड़ों से बहुत आकर्षित है परंतु उन्होंने अपने Gen-Z फैशन के साथ ओल्ड स्कूल फैशन को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में अपना लिया है।

युवा पीढ़ी 90 के दशक के फैशन को फिर से ट्रेंडिंग बना रहे है। उनका ये मानना है कि 90 के दशक के फैशन में काफी कमफर्ट है। आजकल लोगों द्वारा पुराने फैशन को नए तरीके से अपनाया जा रहा हैं। फिरन अपर हिमाचल में ज्यादा पहना जाता था परंतु अब लोअर हिमाचल में इसका ट्रेंड देखने को मिल रहा है। कॉलेज एवं विवि जाने वालीं लड़कियां अधिक मात्रा में फिरन पहनने लगी है। इसी तरह देखा-देखी में लड़के भी लॉग्न कोट पंसद कर रहे हैं।

ये भी पढ़े- HP Assembly Winter Session: पहली बार बोर्ड ऑफ ऑफिसर्स को सौंपी…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox