India News (इंडिया न्यूज़),Propose Day 2024: फरवरी में वैलेंटाइन्स वीक का इंतजार हर कपल करता है। 7 फरवरी से वैलेंटाइन्स डे वीक शुरू होते है। आज 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जा रहा है। ऐसे में आप इन दिन अपने पार्टनर को कैसे विश करें जिससे वो खुश हो जाए। और आपको हा बोल दे। वैसे तो सबका अपने प्यार का इजहार करने का अलग – अलग तरिका होता है लेकिन यदि आप इस तरह से अपने प्यार का इजहार अपने क्रश से करते है तो वो जरूर आपको हा बोल देगा। वो कौन से मैसेज है चलिए पढ़ते है।
1. तुम्हारे आंसुओं को कभी न आने दूं
मेरा हर दिन तुम्हारे साथ गुजरे
यही मेरी ख्वाहिश है!
2. आसमां में जिस तरह चमकते हैं सितारे
उस तरह मेरी जिंदगी की चमक हो तुम
तुम मेरी जिंदगी की नई शुरूआत बनों
3. तुम मेरी जिंदगी का वो खूबसूरत पल हो
जिसे मैं हमेशा जीना चाहता हूं
मैं अपनी हर खुशी तेरे नाम करू
4. जिंदगी की हर राह पर रहों साथ
वादा है मेरा,कभी न होंगे जुदा
तुम्हीं मेरी ख्वाहिश हो
मेरी हर खुशी में तुम रहो साथ
5. दबी हुई मोहब्बत का इजहार कैसे करू
जब से देखा है मैंने खो सा गया
ये दिल सिर्फ तुम्हारा बनकर रह गया
इनमे से कोई एक मैजेस भेज कर आप अपने प्यार का इजहार जरूर करें। कहा जाता है यदि आप सच्चे दिल से किसी से भी अपने प्यार का इजहार करोगे तो वो आपकी भावनाओं की कदर भी करेगा और वो आपके प्यार को स्वीकार भी कर लेगा। इसलिए ऐसे सुंदर सुंदर मैजेस से अपने क्रश को प्रपोज जरूर करें।
Also Read: Dream Meaning: रात में नींद नहीं आती? जानिए क्या है कारण?