India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Rajya Sabha Election Live: मंगलवार को सीट पर काफी सस्पेंस के बाद बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन ने हिमाचल प्रदेश से एकमात्र राज्यसभा सीट जीत ली। यहां BJP के हर्ष महाजन का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी से है। राज्यसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अभिषेक मनु सिंघवी ने बीजेपी के हर्ष महाजन को जीत की बधाई दी। वहीं बीजेपी की ओर से दावा किया गया है कि हिमाचल में सुक्खू सरकार गिरेगी।
हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी ने बीजेपी के उम्मीदवार को जीत की बधाई देते हुए कहा “सबसे पहले, मैं हर्ष महाजन (भाजपा उम्मीदवार) को हार्दिक बधाई देता हूं, उन्होंने जीत हासिल की है। वह मेरी बधाई के पात्र हैं। मैं उनकी पार्टी से कहना चाहता हूं – आत्मनिरीक्षण करें और सोचें। जब 25 सदस्यीय पार्टी 43 के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा करती है -सदस्य दल, बस एक ही संदेश है – हम बेशर्मी से वह करेंगे जिसकी कानून इजाजत नहीं देता।”
#WATCH | Rajya Sabha Elections | Congress candidate from Himachal Pradesh, Abhishek Manu Singhvi says, "First of all, I extend heartiest congratulations to Harsh Mahajan (BJP candidate), he has won. He deserves my congratulations. I would like to tell his party – introspect and… pic.twitter.com/iS4v7Kx2zp
— ANI (@ANI) February 27, 2024
हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से दावा किया गया है कि BJP जीत गई है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें वे बहुमत खो जाने पर सुखविंद्र सुक्खू से इस्तीफा की मांग कर रहे हैं।
#WATCH | Rajya Sabha elections | Himachal Pradesh LoP Jairam Thakur says, "We are rightly saying that looking at this victory, the Himachal Pradesh CM should resign from his position…The MLAs have left him just within a year."
State BJP has claimed that their candidate, Harsh… pic.twitter.com/sGrIRXWemt
— ANI (@ANI) February 27, 2024
9 क्रास वोटिंग के बाद अब जो आंकड़ा 34-34 का सामने आ रहा है। जिसमें 6 कांग्रेस के विधायकों के साथ साथ 3 निर्दलीय विधायक ने भाजपा के पक्ष में वोट डाले हैं। वहीं नेता प्रतिपक्ष जयराम ने आरोप लगाया है कि सुदर्शन बबलू का वोट जिस तरीके से हुआ है वह आचार संहिता का उल्लघंन है जिस तरीके से उन्हें पंजाब के होशियारपुर से शिमला सरकारी हैलीकॉप्टर के माध्यम से लाया गया
हिमाचल प्रदेश से बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार हर्ष महाजन के कहा कि, ”बीजेपी ने मुझे अपना उम्मीदवार बनाया, यह मेरा सौभाग्य है. मैं पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा को धन्यवाद देना चाहता हूं…
#WATCH | Shimla: Harsh Mahajan, BJP's Rajya Sabha candidate from Himachal Pradesh says, " BJP made me their candidate, it is my luck. I want to thank PM Modi, Amit Shah and JP Nadda…as per the statement of Congress right now, it seems they have lost their mind…this is… pic.twitter.com/v9UIPCiniD
— ANI (@ANI) February 27, 2024
सीएम ने कहा कि, हमारे 40 विधायक थे। अगर वे बिके नहीं होंगे और उन्होंने पार्टी की विचारधारा के आधार पर ही वोट दिया होगा। हमे पूरे चालिस वोट मिले होंगे। बता दें कि वोटिंग शाम चार बजे तक है।
#WATCH | On Rajya Sabha elections, Himachal Pradesh CM Sukhvinder Sukhu says, "We have 40 MLAs. Agar koi bika nahi hoga toh humein 40/40 votes aayenge…" pic.twitter.com/xlryWEHJru
— ANI (@ANI) February 27, 2024
क्रॉस वोटिंग पर कर्नाटक के भाजपा विधायक बसनगोंडा आर पाटिल का कहना है कि, राजनीति में परिस्थितियों के अनुरूप कई बार ऐसा चलता रहता है।
#WATCH | On rumours of cross-voting in Rajya Sabha elections by ST Somashekar, BJP MLA Basanagouda R Patil (Yatnal) says, "Sometimes such things happen. The party had given clear direction to vote for BJP-JD(S) candidates." pic.twitter.com/k2irbnfpEK
— ANI (@ANI) February 27, 2024
हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा के लिए 68 विद्यायको की वोटिंग के बाद बोले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अगर कांग्रेस का कोई विधायक बिका नही होगा तो 40 के 40 वोट हमे मिलेंगे ये सब वोटो की गिणती की बाद ही पता चलेगा
राज्यसभा चुनाव पर हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है, ‘…हमारे सभी विधायकों ने चुनाव के लिए मतदान किया है। मुझे उम्मीद है कि उन सभी ने पार्टी की विचारधारा पर वोट किया है। नतीजे घोषित होने के बाद ही हम कुछ कह सकते हैं।’ बीजेपी में अंतर-आत्मा नाम की चीज नहीं है, वाह तो पैसा अंतर-आत्मा चलता है…”
#WATCH | On Rajya Sabha elections, Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu says "…All our MLAs have voted for the elections. I hope they have all voted on the ideology of the party. We can only say anything once the results are declarred. 'BJP mein antar-aatma naam ki chiz… pic.twitter.com/brwRWFa8Ha
— ANI (@ANI) February 27, 2024
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्यसभा चुनाव के लिए शिमला के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला।
#WATCH | Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu casts his vote for the Rajya Sabha elections, in a polling booth in Shimla. pic.twitter.com/o33k0MPIxb
— ANI (@ANI) February 27, 2024
राज्यसभा चुनाव | एचडी कुमारस्वामी, आर अशोक और बसवराज बोम्मई सहित भाजपा और जद (एस) नेताओं ने भाजपा उम्मीदवार नारायण बंदगे के पक्ष में वोट डालने के बाद जीत के संकेत दिखाए।
Rajya Sabha elections | BJP and JD(S) leaders including HD Kumaraswamy, R Ashoka and Basavaraj Bommai show victory signs after casting their votes in favour of BJP candidate Narayana Bandage. pic.twitter.com/v6MJreeMqQ
— ANI (@ANI) February 27, 2024
राज्यसभा चुनाव पर कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई का कहना है, ‘शाम 5 बजे तक इंतजार करें…’
#WATCH | On Rajya Sabha elections, former Karnataka CM and BJP leader Basavaraj Bommai says "Wait till 5 o'clock in the evening…" pic.twitter.com/8kT862AreE
— ANI (@ANI) February 27, 2024
Himachal Pradesh | So far, out of a total of 68 legislators 64 have cast their votes in the Rajya Sabha elections https://t.co/tqbzRZswmU
— ANI (@ANI) February 27, 2024
राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, मतदान करने पहुंचे CM योगी-अखिलेश, क्रॉस वोटिंग पर बोले सपा चीफ- लाभ पाने वाले चले जाएंगे
हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है यह वोटिंग 4:00 बजे तक चलेगी मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद इलेक्शन कमिशन की क्लियरेंस मिलते ही वोटों की गिनती शुरू होगी और 6:00 बजे रिजल्ट घोषित होगा। उप मुख्यमंत्री मुकेश और ज्योति भी राज्यसभा सांसद चुनाव के लिए वोटिंग के लिए बीते शाम को ही शिमला पहुंच गए हैं 68 विधायकों वाली हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस के पास 40 विधायक भाजपा के पास 25 और 3 निर्दलीय विधायक है यानी कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत है मगर सुकून सरकार से नाराज कांग्रेस विधायकों की वजह से भाजपा को क्रॉस वोटिंग की आस है। हर्ष महाजन कांग्रेस के काफी करीब थे, वह दो वर्ष पहले भाजपा में शामिल हुए अब वह भाजपा से राज्य सभा सांसद के उम्मीदवार हैं उनके आने के पश्चात हो सकता है कि वह नराज कांग्रेस विधायकों को अपनी ओर खींच सके और क्रॉस वोटिंग का करिश्मा दिखा सके। भाजपा ने आरोप लगाया है कि वाटर सेस केस में अभिषेक मनु ने कंपनियों की पैरवी की ।भाजपा ने सभी विधायकों से भी अपील की है कि प्रदेश सरकार के खिलाफ केस लड़ने वाले को राज्यसभा भेजने से पहले सोच समझकर वोट करें वहीं हर्ष महाजन हिमाचल प्रदेश से है और हिमाचल प्रदेश के हित में अधिक कार्य करेंगे। सुबह के समय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी कांग्रेस विधायकों को सरकारी आवास ओक ओवर में ब्रेकफास्ट के लिए भी निमंत्रण दिया था और अधिकांश विधायक वहां पहुंचे।
राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव पर उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक अजय सिंह का कहना है, “हम सभी 8 सीटें जीतने जा रहे हैं…”
#WATCH | On the Rajya Sabha biennial elections, Uttar Pradesh BJP MLA Ajay Singh says "We are going to win all 8 seats…" pic.twitter.com/JYyJ0eZQA6
— ANI (@ANI) February 27, 2024
राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है, “हमें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी के तीनों उम्मीदवार जीतेंगे…बीजेपी चुनाव जीतने के लिए सभी हथकंडे अपना सकती है। बीजेपी जीत के लिए हर संभव कोशिश करेगी।” हमारे नेता जो व्यक्तिगत लाभ चाहते हैं वे भाजपा में जा सकते हैं…”
#WATCH | Lucknow, UP: Ahead of the biennial elections to the Rajya Sabha, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says "We hope all three candidates of Samajwadi Party will win…BJP can use all the tactics to win elections. BJP will do everything possible for victory. Some of our… pic.twitter.com/30PbU2RIWY
— ANI (@ANI) February 27, 2024
56 उम्मीदवारों में से 41 पहले ही निर्वाचित हो चुके थे क्योंकि वे निर्विरोध थे। चुने गए नेताओं में अशोक चव्हाण, अश्विनी वैष्णव, सोनिया गांधी, जेपी नड्डा और एल मुरुगन समेत अन्य शामिल हैं।
बता दें कि, यूपी, कर्नाटक और हिमाचल की 15 सीटों पर चुनाव होंगे। यूपी से 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। बीजेपी ने 8 उम्मीदवार- पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, सुधांशु त्रिवेदी, साधना सिंह, नवीन जैन और संजय सेठ को उम्मीदवार बनाया है। जबकि समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन, रामजीलाल सुमन और आलोक रंजन को चुनावी मैदान में उतारा है। हिमाचल की एकमात्र सीट पर कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ बीजेपी ने हर्ष महाजन को चुनावी मैदान में उतारा है।
एकल हस्तांतरणीय वोट के साथ आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली का पालन करते हुए, राज्यसभा सदस्यों को राज्य और केंद्रशासित प्रदेश विधान सभाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा चुना जाता है।
राज्यसभा चुनाव से पहले सपा के 8 विधायक अखिलेश यादव द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं हुए
राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले सोमवार को पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा बुलाई गई बैठक में समाजवादी पार्टी के आठ विधायक शामिल नहीं हुए।
सपा के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा कि पार्टी प्रमुख ने विधायकों को राज्यसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने के लिए एक बैठक बुलाई थी। हालांकि, उत्तर प्रदेश विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडे और सात अन्य विधायक – मुकेश वर्मा, महराजी प्रजापति, पूजा पाल, राकेश पांडे, विनोद चतुर्वेदी, राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह बैठक में शामिल नहीं हुए।
यूपी में तेज़ चुनावी लड़ाई, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में क्रॉस वोटिंग की आशंका
लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में राज्यसभा के लिए तेज़ चुनावी लड़ाई का इंतज़ार है। भारतीय जनता पार्टी ने आठ जबकि समाजवादी पार्टी ने 10 सीटों के लिए तीन उम्मीदवार उतारे हैं।