India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi in Haryana LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के रेवाड़ी का दौरे पर हैं। जिस दौरान पीएम मोदी ने हरियाणा की जनता को कई सौगाते भी दी। इसमें पीएम मोदी गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना, रेवाड़ी में नया एम्स भी शामिल है। पीएम मोदी रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित भी कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी रेवाड़ी से ही हांसी-रोहतक रेलवे लाइन, ओल्ड गुड़गांव मेट्रो परियोजना और यमुनानगर में बनने वाले 800 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट की भी आधारशिला रखेंगे।
02:45 PM,Feb 16 2024
PM मोदी ने कहा, आज कल मुझे हर स्थान पर ऐसे पवित्र काम से जुड़ने का अवसर मिल जाता है। ये राम जी की कृपा है। देश और दुनिया में ‘मोदी की गारंटी’ की बहुत चर्चा है, रेवाड़ी तो मोदी की गारंटी का सबसे पहला गवाह है। यहां पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में मैंने देश को कुछ गारंटियां दी थीं। देश की इच्छा थी कि दुनिया में भारत की साख बढ़े, वो हमने करके दिखाया। देश की इच्छा थी कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, आज पूरा देश भव्य राम मंदिर में विराजे रामलला के दर्शन कर रहा है। कांग्रेस के लोग, जो भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, जो कभी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बने, वो भी जय सिया राम करने लगे हैं।
#WATCH रेवाड़ी, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश और दुनिया में 'मोदी की गारंटी' की बहुत चर्चा है, रेवाड़ी तो मोदी की गारंटी का सबसे पहला गवाह है। यहां पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में मैंने देश को कुछ गारंटियां दी थीं। देश की इच्छा थी कि दुनिया में भारत की साख बढ़े,… pic.twitter.com/UN9m0828sy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
02:30 PM,Feb 16 2024
PM मोदी ने कहा कि, “आज कल मुझे हर स्थान पर ऐसे पवित्र काम से जुड़ने का अवसर मिल जाता है। ये राम जी की कृपा है। देश और दुनिया में ‘मोदी की गारंटी’ की बहुत चर्चा है, रेवाड़ी तो मोदी की गारंटी का सबसे पहला गवाह है। यहां पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में मैंने देश को कुछ गारंटियां दी थीं। देश की इच्छा थी कि दुनिया में भारत की साख बढ़े, वो हमने करके दिखाया। देश की इच्छा थी कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, आज पूरा देश भव्य राम मंदिर में विराजे रामलला के दर्शन कर रहा है। कांग्रेस के लोग, जो भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, जो कभी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बने, वो भी जय सिया राम करने लगे हैं।”
02:25 PM,Feb 16 2024
02:15 PM,Feb 16 2024
PM Modi ने कहा कि, भारत को विकसित बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना जरूर होती है।
#WATCH हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "आज का अवसर और भी ज्यादा व्यवहारिक और विषेश है। 2013 में जब आप प्रधानमंत्री नहीं बने थे और देश आपको प्रधानमंत्री के रूप में देख रहा था उस यात्रा का श्री गणेश आपने रेवाड़ी से किया था। आज वही रेवाड़ी की धरती है जहां लोगों की… https://t.co/d2pjahSHt3 pic.twitter.com/by4odNb8CU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
#WATCH हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के रेवाड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया। pic.twitter.com/OijrLCjGiS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
02:05 PM,Feb 16 2024
हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के रेवाड़ी में PM नरेंद्र मोदी का किया अभिनंदन
#WATCH हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के रेवाड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया। pic.twitter.com/OijrLCjGiS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
पीएम से सीएम खट्टर ने कहा कि, देश में राम राज्य की जो कल्पना की जा रही थी। हम उसकी ओर आगे बढ़ रहे हैं। आज मैं हरियाणा की जनता की ओर से आपका अभिनंदन करता हूं। देश में राम राज्य की जो कल्पना की जा रही थी। हम उसकी ओर आगे बढ़ रहे हैं। हरियाणा से जो आपकी अपेक्षा है वो हम पूरा करेंगी।
01:49 PM,Feb 16 2024
01:48 PM,Feb 16 2024
01: 45 PM,Feb 16 2024
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रेवाड़ी, वो थोड़ी देर में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस का पीएम करेंगे शिलान्यास।