होम / Mandi News: आपदा के समय ड्यूटी से नदारद कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई, नोटिस जारी

Mandi News: आपदा के समय ड्यूटी से नदारद कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई, नोटिस जारी

• LAST UPDATED : September 22, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Mandi News, Himachal: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बीते दिनों प्राकृतिक आपदा के दौरान जहां अनेक अधिकारी-कर्मचारी दिन-रात एक कर आपदा राहत कार्यों में डटे रहे, वहीं कुछ इन विकट परिस्थितियों में बिना वाजिब वजह बताए ड्यूटी से नदारद रहे। अब मंडी जिला प्रशासन आपदा में ड्यूटी से कन्नी काटने वालों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। जिला प्रशासन ने आपदा के समय ड्यूटी से नदारद रहे बालीचौकी उपमंडल के विभिन्न विभागों के 12 अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी मंडी डॉ. मदन कुमार ने कहा कि आपदा के समय में जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों ने लोगों की सुरक्षा और उन्हें राहत देने के लिए बहुत हिम्मत और जज्बे से काम किया है।

अधिकारी-कर्मचारी बिना सूचना कर रहे अपनी ड्यूटी से नदारद 

लेकिन कुछ ऐसे मामले भी संज्ञान में आए हैं जिनमें विकट समय में कुछ अधिकारी-कर्मचारी बिना किसी सूचना के अपनी ड्यूटी से नदारद रहे। प्रशासन ने ऐसे मामलों को बहुत गंभीरता से लिया है। आपदा के समय में अपने कर्तव्य का सही पालन नहीं करने और कोताही के कारण आपदा प्रबंधन में कठिनाई तो होती ही है, साथ ही अव्यवस्था का आलम भी बनता है। वहीं, इससे जी-जान से काम करने वाले लोगों का हौसला भी टूटता है। प्रशासन ने ऐसे लापरवाह अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे बिना पूर्व जानकारी दिए ड्यूटी से गायब रहने का कारण पूछा है। संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने की स्थिति में उनके खिलाफ आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े- Ganesh Chaturthi Puran Poli Recipe: इस गणेशोत्सव बनाए मोदक से हटकर कुछ नया, जानें रेसिपी

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox