इंडिया न्यूज, अंबाला।
Consumer Meet at Green Circle Homes : अपने घर का सपना देख रहे लोगों के लिए अंबाला में ग्रीन सर्कल होम्स बेहतर आकर्षक आफर लेकर आए हैं।
इसी कड़ी के तहत अंबाला शहर के जंडली के समीप विकसित किए जा रहे सेक्टर-27 में ग्रीन सर्कल होम्स की ओर से कंज्यूमर मीट का आयोजन किया गया।
इसमें लोगों ने उत्साह के साथ भागीदारी की और मनचाहे प्लाट बुक करवाए। लोगों ने कहा कि बेहतर सुविधाओं के साथ बेहद कम दामों पर कंपनी की ओर से उन्हें प्लाट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं और बड़ी बात यह है कि प्लाट के साइजों को इस तरह से बनाया गया है कि एक आम आदमी भी प्लाट की खरीददारी कर सकता है।
ग्रीन सर्कल होम्स के प्रोजेक्ट मैनेजर यजनेश गौतम ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी बात यह है कि आप लगभग 14 लाख 40 हजार रुपए में अपने घर का सपना पूरा कर सकते हैं।
अंबाला शहर जंडली के समीप ग्रीन सर्कल होम्स की ओर से विकसित किए जा रहे सेक्टर-27 में आपको चंडीगढ़ में बने सेक्टरों जैसी सुविधाएं मिल पाएंगी।
प्रोजेक्ट मैनेजर यजनेश गौतम ने बताया कि हरियाली का ध्यान रखते हुए सड़कों के दोनों तरफ पेड़ लगाए गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ, कंपनी की तरफ से लांच किए गए फेस 1 में मात्र 229 प्लाट होल्डर के समीप पार्कों की सुविधा के साथ-साथ कमर्शियल एरिया अलग से छोड़ा गया है।
वहीं, इतना ही लोगों के रहने के बाद वहां पर कम्युनिटी एरिया अलग से विकसित किया जा रहा है। सेक्टर-27 की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क को 45 मीटर प्रपोज किया गया है।
वहीं, सेक्टर-27 के बीच लोगों की सुविधाओं को देखते हुए कई रोड को 9 मीटर रखा गया है।
प्रोजेक्ट मैनेजर यजनेश गौतम ने बताया कि लोगों की सुविधाओं को देखते हुए सीवरेज व पानी की दुरुस्त व्यवस्था के साथ-साथ ड्रेनेज के लिए विशेष प्रबंध किया गया है।
उन्होंने बताया कि रविवार को लगाए गए कंज्यूमर मीट में लोगों ने उत्साह के साथ दिलचस्पी दिखाई और ये ही कारण है कि कई प्लाट बुक भी हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि करीब 80 प्लाट बुक हो चुके हैं और जल्द ही सभी को पोजेशन दे दी जाएगी। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी लोगों को लाभ दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जो लोग इस योजना के तहत प्लाट लेने की केटेगरी में आते हैं, उन्हें रियायती दरों पर प्लाट दिया जाता है। Consumer Meet at Green Circle Homes
Read More : Vidhan Sabha Deputy Speaker Stay Program Continues विधानसभा उपाध्यक्ष का प्रवास कार्यक्रम जारी
Read More : Jan Manch a Medium to Solve Problems जन मंच समस्याओं के त्वरित समाधान का अनूठा माध्यम
Read More : Geeta will be Taught in Schools in HP एचपी में स्कूलों में पढ़ाई जाएगी गीता
Read More : SJVN President Calls on Nepal PM एसजेवीएन के अध्यक्ष की नेपाल के पीएम से भेंट
Read More : Solution of Every Problem in Jan Manch Program जन मंच कार्यक्रम में हर समस्या का निराकरण
Read More : Higher Pay Scale to Regular Employees 2 वर्ष नियमित सेवाकाल वाले कर्मचारियों को मिलेगा उच्च वेतनमान