इंडिया न्यूज, शिमला:
Anoop Kesari Joins BJP : हिमाचल में आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अनूप केसरी ने पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। वे जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए हैं। अनूप के पार्टी छोड़ने पर कई विवाद जन्म ले रहे हैं। आप का कहना है कि वे हटाने से पहले ही छोड़ गए।
भाजपा में शामिल हुए अनूप केसरी पर अपनी ही पार्टी की महिला विंग की नेता ने गंभीर आरोप लगाए थे। उन पर महिला नेता के खिलाफ बदजुबानी करने और गंदी बात कहने के आरोप थे। इस संबंध में कथित तौर पर एक आॅडियो भी वायरल था। महिला विंग की नेता ने पार्टी हाईकमान से उनकी शिकायत भी की थी और जल्द अनूप केसरी को पार्टी से निकालने की तैयारी थी। अहम बात यह है कि अनूप केसरी को मंडी के रोड शो में भी पार्टी की ओर से नहीं बुलाया गया था।(Anoop Kesari Joins BJP)
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को केजरीवाल का खौफ है। भाजपा के अध्यक्ष नड्डा और होने वाले नए सीएम चेहरा अनुराग ठाकुर दौड़कर हिमाचल पहुंचे। रात 12 बजे आम आदमी पार्टी के एक पदाधिकारी को शामिल कराया। सिसोदिया ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ गंदी हरकत के आरोप में पार्टी अनूप केसरी को निकालने ही वाली थी। ऐसे लोगों की जगह वहीं हो सकती है।
Anoop Kesari Joins BJP
BJP के शीर्ष नेतृत्व को केजरीवाल जी का ज़बर्दस्त ख़ौफ़
BJP के अध्यक्ष नड्डा और होने वाले नए CM चेहरा अनुराग ठाकुर दौड़ कर HP पहुँचे और रात 12बजे AAP के एक पदाधिकारी को शामिल करवाया
महिलाओ के ख़िलाफ़ गंदी हरकत के आरोप में AAP इसे आज निकालने वाली थी
ऐसे लोगो की जगह BJP मे ही है
— Manish Sisodia (@msisodia) April 9, 2022
भाजपा का दामन थामने पर अनूप केसरी ने कहा कि हिमाचलियों और आम कार्यकतार्ओं की अनदेखी के कारण उन्होंने आप को अलविदा कहा है। उन्होंने कहा कि मंडी में अरविंद के रोड शो में भी किसी हिमाचली को जगह नहीं दी गई। रोड शो के दौरान केजरीवाल के साथ केवल दिल्ली से आए लोग बैठे थे और हिमाचलियों को तव्ज्जो नहीं दी गई। हमने 7-8 साल से मेहनत से पार्टी को खड़ा किया। उन्होंने कहा कि वह, राजनीति करने नहीं आए हैं।
Read More : Kunal Sharma Statement: भरली कॉलेज का नाम भारत रत्न अटल बिहारी अटल बिहारी वाजपेयी ने नाम पर रखना सराहनीय कदम
Read More : Doctor Became Messiah: बीस वर्षों बाद घर में हुआ उजाला , डॉ नागिया ने दी रोशनी की सौगात